महिषी के लखनी में आग लगने से एक किराना दुकान जलकर हुआ राख सहरसा . दीपावली की देर संध्या सोमवार को नगर निगम क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह चौक स्थित तीन दुकानों में बिजली की शॉट सर्किट से आग लगने से दुकानदारों के लाखों रुपये के सामान की क्षति हो गयी. आग लगने की सूचना पाकर अनुमंडल अग्निशमन विभाग द्वारा तत्काल वाहन भेज आग पर काबू पाया गया. अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद यादव के नेतृत्व में प्रधान अग्निक निरंजन कुमार, प्रदीप कुमार तिवारी, अग्निक चालक राजेश रंजन, नवीन कुमार, उत्तम कुमार,अग्निक संतोष कुमार, रवि प्रसाद, अनुपम रजक, राहुल राय, एक फोन टेंडर, एक वाटर टेंडर, एक एमटी वाहन के साथ घटनास्थल के लिए प्रस्थान किया. घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया एवं आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया. आग से चंचल कुमार सिंह का मुर्गा दुकान एवं किराना स्टोर, मीरा देवी का मोटरसाइकिल गैरेज जिसमें तीन मोटरसाइकिल, दुकान का सामान, मिथिलेश कुमार गुप्ता का ऑनलाइन दुकान का पूरा सामान जल गया. जबकि शंकर कुमार यादव का आधा दुकान काॅपी, कलम सहित जल गया. वहीं दूसरी आग लगने की घटना महिषी थाना क्षेत्र के ग्राम लखनी वार्ड नंबर एक पंचायत तेलहर थाना महिषी में घटित हुई. सूचना पाकर महिषी थाना से एक एमटी वाहन अग्निचालक शरदेंदु कुमार, अग्निक नागमणि, अभिषेक कुशवाहा घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आपको पूर्ण रूप से बुझा दिया. किराने की दुकान में आग लगी थी. जिसमें किराना दुकान का सामान, एंड्राइड मोबाइल एवं आवश्यक कागजत जल गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

