सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा चौक के पास महिला के साथ छेड़छाड़, मारपीट और लूट का मामला सामने आया है. पीड़िता पटुआहा निवासी माया देवी, पति संजीत शर्मा ने सदर थाना में आवेदन देकर गांव के लोगों पर आरोप लगाया है. पीड़िता ने आवेदन में बताया कि 12 अगस्त की शाम अपने पति के साथ पटुआहा लौट रही थी. तभी गांव के ही विनोद सिंह, राहुल सिंह, विकास सिंह, साहुल सिंह और ऋषभ सिंह ने रास्ता रोक लिया. आरोप है कि विनोद सिंह ने गाली-गलौज करते हुए पति संजीत शर्मा को लाठी से मारकर घायल कर दिया. वहीं राहुल सिंह और अन्य ने महिला से छेड़छाड़ की, ब्लाउज फाड़कर उसे निर्वस्त्र करने की कोशिश की और अश्लील हरकतें की. शोर मचाने पर जब पति और अन्य लोग विरोध करने लगे तो आरोपितों ने लाठी-डंडे से मनीष शर्मा, रीता देवी और सुरेश शर्मा को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके साथ ही विनोद सिंह ने पीड़िता के गले से करीब 1.60 लाख रुपये का सोने की चेन छीन लिया और सभी भाग गये. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता ने बताया कि आरोपितों ने यह वारदात विनोद सिंह के अश्लील वीडियो वायरल होने के शक में अंजाम दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

