दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, दूसरा घायल सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर बेला गांव के पास दो बाइक की टक्कर में एक चालक की मौत हो गयी. वही दूसरा बुरी तरह से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार पटोरी निवासी सुधीर कुमार व एक अन्य बाइक चालक विपरीत दिशा से आ रहा था. बेला गांव के पास दोनों की टक्कर हो गयी. जिसमें दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को सहरसा भेजा गया. जहां सुधीर कुमार की मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया. माता-पिता सहित अन्य परिजनों का रो रोकर हाल बुरा हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. …………………………………………………………………….. तेज रफ्तार वाहन ने ऑटो में मारी टक्कर, एक की मौत घर से दवा लाने निकला था मृतक मनोज मुखिया सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी के समीप शनिवार को सड़क हादसे में 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान बलवाहाट थाना क्षेत्र के अधरी गांव निवासी देबू मुखिया के पुत्र मनोज मुखिया के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मनोज मुखिया अपने गांव से दवा लेने के उद्देश्य से अन्य पांच लोगों के साथ ऑटो से सहरसा की ओर आ रहे थे. जैसे ही ऑटो कहरा कुटी के पास पहुंचा, अचानक एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पर सवार कई लोग घायल हो गये. इस दौरान मनोज मुखिया गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मनोज मुखिया को मृत घोषित कर दिया. वहीं इस हादसे में घायल बरसम गांव निवासी सियाशरण के पुत्र दिलीप महतो को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सदर पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. …………………………………………………………………………………….. ट्रक ने मारी पीछे से टक्कर, एक की मौत सहरसा. बिहरा पटोरी व परसरमा के बीच सड़क हादसे में बिहरा पटोरी निवासी 50 वर्षीय कपिलेश्वर सदा की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि कपिलेश्वर सदा निर्मली बेला गांव से अपनी बेटी से मिलकर ऑटो से अपने घर बिहरा पटोरी आ रहे थे कि परसरमा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसके कारण ऑटो पलट गया. टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर भागने में सफल रहा. लोगों ने ऑटो पलटने के बाद गंभीर रूप से घायल कपिलेश्वर सदा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कपिलेश्वर सदा की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

