16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

39 कार्टन कोरेक्स के साथ तीन गिरफ्तार, दो वाहन जब्त

39 कार्टन कोरेक्स के साथ तीन गिरफ्तार, दो वाहन जब्त

गुप्त सूचना पर पुलिस ने आवासीय परिसर में की छापेमारी सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के बिहरा पंचायत स्थित बेला गांव में शुक्रवार की रात एक परिसर में खड़ी एक पिकअप वैन में लदा भारी मात्रा में कोरेक्स भरा कार्टन पुलिस ने बरामद किया है. इस मामले में तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है तथा एक कार को जब्त किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बिहरा पंचायत के बेला गांव में कोरेक्स की बड़ी खेप आने की सूचना बिहरा पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही पुलिस ने बेला गांव में छापेमारी की. पुलिस वाहन को देख भारी मात्रा में कोरेक्स भरे कार्टन लदा पिकअप वैन को छोड़ तस्कर फरार हो गया. पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर तलाशी ली तो उसमें लददे कार्टन में कोरेक्स भरी हुआ था. वहीं समीप खड़ी एक कार में बैठे तीन लोगों ने भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि बेला गांव में अर्जुन राय के परिसर में खड़ी एक पिकअप वैन पर लदे 39 कार्टन प्रतिबंधित कफ सीरप एवं 35 कार्टन पानी बोतल बरामद कर पिकअप को जब्त कर लिया गया है. इस मामले में तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. तस्कर की एक कार भी जब्त की गयी है. गिरफ्तार तस्कर पटना का सोनू राम, जहानाबाद का बिक्की कुमार एवं महिषी का रहने वाला नीतीश कुमार है. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि 39 कार्टन में 5457 प्रतिबंधित कफ सीरप बोतल पाया गया. तीनों तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है. शराब संग तस्कर गिरफ्तार महिषी. गुप्त सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार के नेतृत्व में की ग़यी घेराबंदी में झाड़ा निवासी महेश्वरी सादा के पुत्र चेतु सादा को देसी शराब के संग गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम में जेल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel