बैलेट पेपर की गिनती के लिए होंगे चार टेबल
सोनवर्षा-महिषी का 26 राउंड, सहरसा का 32 एवं सिमरी बख्तियारपुर की 30 राउंड में होगी गिनती
सहरसा. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब मतगणना पर सभी की निगाहें टिकी है, जबकि मतगणना का कार्य 14 नवंबर को होना है. मतगणना के लिए तीन केंद्र बनाये गये हैं. सोनवर्षा सुरक्षित एवं महिषी विधानसभा क्षेत्र का मतगणना रमेश झा महिला कॉलेज में बनाये गये मतगणना केंद्र पर होगी. जबकि सहरसा विधानसभा क्षेत्र की गणना जिला स्कूल एवं सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में होगी. मतदान के बाद रमेश झा महिला कॉलेज में सोनवर्षा एवं महिषी विधानसभा क्षेत्र का पोल्ड ईवीएम रखा गया है, जबकि जिला स्कूल में सहरसा विधानसभा क्षेत्र एवं राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के पोल्ड ईवीएम स्ट्रांग रूम में डबल लॉक सिस्टम के तहत सील बंद कर रखा गया है.
14 टेबल पर होगी काउंटिंग
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना को लेकर 14-14 टेबल लगाये गये हैं. इन टेबलों पर ईवीएम द्वारा हुई मतदान की गिनती होगी. इसके अतिरिक्त पोस्टल बैलेट से हुए मतदान की गिनती के लिए भी सभी विधानसभा क्षेत्र में चार, चार टेबल लगाये गये हैं. प्रत्येक टेबल पर एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक काउंटिंग सुपरवाइजर एवं एक माइक्रो ऑब्जर्वर की अनिवार्य रूप से प्रतिनियुक्ति रहेगी. साथ ही सहायता के लिए एक कर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे. वहीं सभी विधानसभा के लिए एक-एक काउंटर वीवी पैट के लिए बनाये गये हैं. जहां प्रत्येक विधानसभा के लिए पांच वीवी पैट पर्चियों का मिलान रेंडमली किया जायेगा.मतगणना के दौरान सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
मतगणना को लेकर सुरक्षा के लिए तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. सदर एसडीओ श्रीयांश तिवारी ने बताया कि भीतरी भाग में सुरक्षा की जिम्मेवारी सीएपीएफ के जवान संभालेंगे, जबकि बीच के भाग में एसएपी के जवान सुरक्षा में रहेंगे. बाहरी भाग में सुरक्षा की जिम्मेवारी जिला बल को सौंपी गयी है. इसके अलावा आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग, अग्निशमन दल की व्यवस्था की जायेगी एवं अन्य आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि मीडिया कर्मियों के लिए पंडाल लगाया गया है.सभी टेबल पर प्रत्याशियों के रहेंगे एक-एक एजेंट
सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र में 26 राउंड, सहरसा विधानसभा क्षेत्र में 32 राउंड, सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 30 राउंड एवं महिषी विधानसभा क्षेत्र में 26 राउंड में मतगणना का कार्य संपन्न होगा. मतगणना को लेकर करीब तीन सौ कर्मी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. मालूम हो कि बीते छह नवंबर को हुए मतदान में जिले के 1296074 मतदाताओं में 899165 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिले के 679177 पुरुष मतदाताओं में 431180 एवं 616875 महिला मतदाताओं में 467983 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.मतगणना प्रेक्षकों की हुई है प्रतिनियुक्ति
मतगणना की सतत निगरानी के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सोनवर्षा सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक के रूप में मूथू कुमरसांबयव की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सहरसा विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक के तौर पर मंजू राजपाल प्रतिनियुक्त किये गये हैं. सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक के तौर पर सी रविशंकर प्रतिनियुक्त किये गये हैं. महिषी विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रेक्षक के तौर पर राहुल बाबूलाल गुप्ता प्रतिनियुक्त किये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

