22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम-प्रसंग के विवाद में हुई थी कोचिंग सेंटर में तोड़फोड़ व गोलीबारी

प्रेम-प्रसंग के विवाद में हुई थी कोचिंग सेंटर में तोड़फोड़ व गोलीबारी

रंगदारी का मामला निकला झूठा, बदमाश गिरफ्तार सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के आजाद नगर गंज स्थित ध्यानम क्लासेज कोचिंग सेंटर पर 27 जुलाई को बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ व गोलीबारी मामले का एक आरोपी कनरिया थाना क्षेत्र के हसुलिया निवासी नंदकिशोर यादव को चिड़ैया थाना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को बख्तियारपुर थाना में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस वार्ता आयोजित कर गिरफ्तारी की जानकारी साझा करते बताया कि चिड़ैया थाना पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर नंदकिशोर यादव को गिरफ्तार किया है. नंदकिशोर यादव पर कोचिंग संस्थान पर तोड़फोड़ व गोलीबारी का आरोप है. उन्होंने बताया कि ध्यानम क्लासेज कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर द्वारा रंगदारी को लेकर गोलीबारी व मारपीट का केस दर्ज कराया गया था. केस अनुसंधान के क्रम में पूरी तरह झूठा निकला है. उन्होंने बताया कि प्रेम प्रसंग में हुए विवाद को लेकर कुछ युवकों के द्वारा तोड़फोड़ व गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था. रंगदारी का मामला पूरी तरह से निराधार व झूठा साबित हुआ है. मामले में चिड़ैया पुलिस ने इसी माह के 14 अगस्त को थाना क्षेत्र के रैठी काटी रोड में गुदरी बाबा स्थान के पास से पुलिस ने दो आरोपी युवक सलखुआ थाना क्षेत्र के टेंगराहा गांव निवासी अशोक यादव के पुत्र गुड्डू कुमार व चिड़ैया थाना क्षेत्र के कबीरा गांव निवासी अशोक यादव के पुत्र पिक्कु कुमार को गिरफ्तार किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें