पतरघट. दीपोत्सव का पर्व दीपावली को लेकर पतरघट बाजार पस्तपार बाजार सहित सभी चौक-चौराहों पर काफी रौनक छा गई है. दीपावली को लेकर ऐसी मान्यता है कि पांच दिवसीय महोत्सव का श्री गणेश धन की लक्ष्मी देवी धनतेरस की पूजा-अर्चना से शुरू हो जाती है. शास्त्रों के अनुसार उदय व प्रदोष काल में त्रियोदशी तिथि के मिश्रण होने के दिन ही धनतेरस मनाया जाता है. बाजारों में लोगों द्वारा काफी उत्साह के साथ गणेश लक्ष्मी की मूर्ति के साथ-साथ अन्य सामग्री की खरीदारी शुरू कर दी गयी है. छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के पटाखें ओर घरों तथा मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाने के लिए फूल तथा पर्याप्त मात्रा में रौशनी के लिए तरह-तरह के बल्बों की लड़ी खरीद की जा रही है. बाजारों में धनतेरस को लेकर छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े व्यापारियों के द्वारा ज्वेलरी की रेंज सहित बाइक एजेंसी में नयी-नयी बाइकों की लंबी कतारें लग गयी है. जहां धनतेरस के दिन लोग अपनी पसंद की बाइक की अग्रिम बुकिंग करने में जुटे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

