13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 से 17 के बीच ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू होने की पूरी संभावना

15 से 17 के बीच ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू होने की पूरी संभावना

कार्य एजेंसी तैयारी में जुटी सहरसा . बंगाली बाजार समपार संख्या 31 पर बनने वाले रेल ओवरब्रिज के निर्माण कार्य शुरू होने की उल्टी गिनती शुरू है. कार्य एजेंसी मेसर्स श्री खाटू श्याम डेवलपर्स इसके लिए पूरी तैयारी में दिन रात जुटी है. कार्य एजेंसी को कार्य शुरू करने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. आगामी 15 से 17 सितंबर के बीच ओवरब्रिज निर्माण कार्य कभी भी शुरू होने की पूरी संभावना है. कार्य पूर्ण करने के लिए 30 महीने का समय निर्धारित किया गया है. लेकिन कार्य तेज गति से चलता रहा तो निर्माण के लिए तय अवधि से पूर्व इसका निर्माण पूरा हो सकता है. कार्य एजेंसी में मेसर्स श्री खाटू श्याम डेवलपर्स द्वारा ओवरब्रिज निर्माण को लेकर सामग्री के जुटान सहित प्रारंभिक प्रक्रिया पूरा की जा रही है. पीलर की जगह मिट्टी जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. वहीं कार्य एजेंसी अपने कर्मियों व अधिकारियों के रहने के लिए युद्ध स्तर पर कॉटेज का निर्माण करा रही है. कार्य में लगने वाले भारी वाहन पहुंच रहे हैं. मेटेरियल भी जमा करने का कार्य जारी है. वहीं पुल निर्माण निगम ओवरब्रिज निर्माण के लिए पूरी तरह तैयार है. पुल निर्माण निगम के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर रवि कुमार रंजन ने बताया कि बंगाली बाजार ओवरब्रिज निर्माण को लेकर ओवरब्रिज का डिजाइन लगभग पूरा कर लिया गया है. इस दिशा में कार्य जल्द शुरू करने को लेकर पुल निर्माण निगम तैयार है. उन्होंने कहा कि निर्धारित नक्शा में थोड़ा बदलाव हो सकता है. वहीं उन्होंने कहा कि 15 से 17 सितंबर के बीच कार्य शुरू किया जा सकता है. 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा रहने से इस तिथि को शुभ माना जा रहा है. लेकिन अभी दिन निर्धारित नहीं हुआ है. पुल निर्माण निगम निर्माण कार्य शुरू करने के लिए तैयार है. जैसे ही निर्देश मिलेगा कार्य शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य एजेंसी इस अनुरूप अपनी तैयारी पूरी कर ली है. प्रारंभिक स्तर में फाउंडेशन का कार्य किया जायेगा. फाउंडेशन का कार्य डीबी रोड़ से शुरू होने की बात चल रही है. आखिर में क्या निर्धारित होता है, उस अनुरूप कार्य आरंभ होगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही बंगाली बाजार ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू होगा. हालांकि इसके लिए तिथि निर्धारित नहीं हुई है. इसके शिलान्यास में कौन आ रहे हैं, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. लेकिन मिल रही जानकारी के अनुसार बंगाली बाजार ओवरब्रिज निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel