9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर निगम के चिह्नित सभी घाटों पर है गंदगी का अंबार

नगर निगम क्षेत्र के अधिकांश पोखरों में कचरे एवं गंदगी का साम्राज्य व्याप्त है.

सुस्त सफाई कार्य में तेजी लाने की है सख्त जरूरत

सहरसा. नगर निगम क्षेत्र के अधिकांश पोखरों में कचरे एवं गंदगी का साम्राज्य व्याप्त है. यह हाल स्थानीय लोगों द्वारा पोखर एवं पोखर के तट पर लगातार वर्ष भर कचरा फेंकने से ही उत्पन्न हुई है. जिससे प्रत्येक वर्ष छठ पोखरों की सफाई एक बड़ी समस्या नगर नगर के लिए होती है. लेकिन इसका समाधान आज तक नहीं हो सका है. जिससे छठ जैसे महान पर्व जो नदी, तालाब व झील के किनारे ही संपन्न होता है, लोगों के लिए परेशानी का सबब बना है. अब जबकि छठ पर्व को मात्र 11 दिन ही शेष बचे हैं एवं तालाबों की साफ-सफाई एवं व्यवस्था सुदृढ़ करने का समय बीतता जा रहा है, लेकिन नगर निगम द्वारा चिह्नित 95 घाटों में से एक भी घाट की पूरी सफाई नहीं हो सकी है, जिससे श्रद्धालुओं में बेचैनी दिख रही है. सभी नगर निगम के भरोसे ही सफाई का इंतजार कर रहे हैं.

सफाई कार्य को लेकर स्थानीय लोग पार्षद से लगा रहे गुहार

आस्था के इस महापर्व में राज्य से बाहर कमाने वाले भी इस अवसर पर अपने घर अवश्य पहुंचते हैं. ऐसे में पर्व कैसे मनाया जायेगा चिंता का विषय बना हुआ है. यह हाल नगर निगम क्षेत्र में नये जुड़े पांच पंचायतों में भी बनी हुई है. जहां अभी तक निगम द्वारा किसी प्रकार के सफाई अभियान तक की शुरुआत नहीं की गयी है. नये वार्डों में दो दर्जन से अधिक पोखर है. जहां हजारों की संख्या में व्रती एवं श्रद्धालु पहुंचते थे. यह भी नगर निगम के भरोसे ही है. नगर निगम क्षेत्र में नये जुड़े नंदलाली, भेलवा, सुखासन के पोखर की हालत दयनीय स्थिति में है. जहां सुरक्षा तक के इंतजाम की जरूरत है. स्थानीय लोग इसको लेकर पार्षद से गुहार लगाने लगे हैं, जबकि पूर्व में दुर्गा पूजा संपन्न होते ही जिला प्रशासन छठ घाटों की सफाई के लिए अभियान शुरू कर देती थी. निगम कर्मियों द्वारा घाटों का जायजा लेने का कार्य प्रारंभ होने से समय पर छठ घाट तैयार हो जाते थे, लेकिन इस वर्ष इस कार्य के प्रति निगम के सुस्त रहने से लोगों में परेशानी झलक रही है. लेकिन अब समय काफी कम बचा है. ऐसे में इसमें तेजी लाने की जरूरत है, लेकिन इस सुस्त सफाई से समय पर सभी घाटों की सफाई हो पाना संभव नहीं है. यह सफाई कार्य नगर निगम के लिए चुनौती से कम नहीं है. यह हाल मत्स्यगंधा झील, सराही स्थित पोखर, सुखासन विद्यालय स्थित पोखर, सुखासन गांव स्थित पोखर, सत पोखरिया, नंदन सिंह पोखर, मसोमात पोखर, जयसवाल पोखर, आरएम कॉलेज पोखर, पीजी सेंटर पोखर, डुमरैल पोखर होम्योपैथिक कॉलेज, सहरसा बस्ती पोखर, कहरा कुटी पोखर, नाथ बाबा पोखर, बेहलवा पोखर कायस्थ टोला, कोरलाही पोखर, पंचवटी चौक पोखर, रुपनगर पोखर, शंकर चौक पोखर, फूल सिंह पोखर, पासवान टोला बजरंगबली पोखर, मत्स्यगंधा झील, बेंगहा पोखर, झपड़ा टोला पोखर, भेड़धरी पोखर, डुमरैल यादव चौक पोखर, छठ मंदिर घाट, राय टोला पोखर, बेंगहा बैजनाथ चौधरी के घर के पास पोखर, राम टोला पोखर, शिव मंदिर सुबेदारी पोखर, रूपनगरा पोखर का बना हुआ है. जहां बड़े पैमाने पर छठ का आयोजन होता है. जबकि अन्य पोखरों पर भी छठ पर्व का आयोजन होता है. जहां सफाई सहित सुरक्षा के प्रबंध की जरूरत है.

आगामी छठ पूजा को लेकर नगर निगम क्षेत्र में इस वर्ष 95 छठ घाटों का चयन किया गया है, जहां पोखरों की सफाई का कार्य पिछले चार दिनों से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समय से पूर्व सभी छठ घाटों की सफाई एवं पानी में चूना व ब्लीचिंग डाला जायेगा. जिसको लेकर कार्य शुरू है. विधानसभा चुनाव को लेकर थोड़ी परेशानी है, लेकिन समय से पूर्व चिन्हित निगम क्षेत्र के सभी 95 छठ घाटों पर सफाई व्यवस्था पूर्ण कर ली जायेगी. छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इसको लेकर तैयार कर ली गयी है.

प्रभात कुमार झा, आयुक्त, नगर निगमB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel