चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर 1.20 लाख नगद व सामान पर किया हाथ साफ
सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वे थाने के सामने ही चोरी की वारदातों को अंजाम देने से भी नहीं हिचक रहे हैं. मंगलवार देर रात चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बख्तियारपुर थाना के ठीक सामने स्थित एक रेडीमेड कपड़े की दुकान का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. इस घटना के बाद से स्थानीय व्यापारियों में दहशत और आक्रोश का माहौल है. जानकारी के अनुसार, नप क्षेत्र स्थित कानूटोला वार्ड संख्या 23 निवासी आशीष कुमार की थाना चौक पर रिया गारमेंट्स के नाम से दुकान है. पीड़ित दुकानदार आशीष ने बताया कि वह मंगलवार की रात करीब नौ बजे अपनी दुकान बंद कर घर गये थे. जब वे अगली सुबह यानी बुधवार को लगभग साढ़े सात बजे दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान के दोनों ताले गायब मिले. अनहोनी की आशंका पर उन्होंने तुरंत स्थानीय लोगों और बख्तियारपुर थाने को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में जब दुकान का शटर उठाया गया, तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. चोरों ने दुकान के गल्ले का लॉक तोड़कर उसमें रखे एक लाख 20 हजार रुपये नकद और लगभग 15 हजार रुपये मूल्य के जींस व अन्य कीमती कपड़े चुरा लिए थे. पीड़ित ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में बताया है कि दुकान के आसपास लगे एटीएम, एसबीआई और एलआईसी कार्यालयों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच करने से चोरों का सुराग मिल सकता है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस गयी थी. जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

