बलवाहाट. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 08 अंतर्गत सरडीहा गांव में अज्ञात चोरों द्वारा घर में लगे पानी प्लांट से लाखों रुपये के सामान की चोरी का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित अविनाश कुमार ने बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदनकर्ता अविनाश कुमार ने बताया कि वे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत अपने घर पर पानी प्लांट लगाकर स्वरोजगार कर रहे थे. 2 जनवरी को वे परिवार के साथ दो दिनों के लिए घर से बाहर गये थे. 4 जनवरी को जब वे वापस लौटे तो देखा कि उनके पानी प्लांट से जुड़े सभी कीमती उपकरण गायब हैं. चोरी गये सामानों में मेम्ब्रेन, हाई प्रेशर पंप, वाटर मोटर, डोजिंग पंप, स्टेनलेस स्टील फ्रेम, जंबो फिल्टर, वाटर कूलिंग सिस्टम, टंकी सहित अन्य उपकरण शामिल है. पीड़ित के अनुसार चोरी गये सामानों की कुल कीमत करीब 3,21,880 रुपया आंकी गयी है. पीड़ित ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर भी किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिल सकी. इसके बाद मजबूर होकर उन्होंने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

