पकड़े गये विधि निरुद्ध बालक ने अन्य दुकानों में चोरी की बात कबूली
सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हटिया गाछी के पास बुधवार अहले सुबह चोरों ने तीन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान एक विधि निरुद्ध बालक को दुकानदार ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में हटिया गाछी वार्ड संख्या 28 निवासी अमर कुमार ने बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर बताया कि बुधवार की अहले सुबह करीब दो बजे अज्ञात चोरों ने उनकी पान दुकान का एस्बेस्टस तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी के दौरान दुकान से 52 पीस रजनीगंधा, 50 पीस तुलसी, 10 डिब्बा सिगरेट और 830 रुपये नकद चोरी कर ली गयी.पान दुकानदार अमर कुमार ने बताया कि उसी वक्त उन्होंने एक विधि निरुद्ध बालक को पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गये विधि निरुद्ध बालक को थाना ले गयी. चोरों ने अमर कुमार की दुकान के अलावा बगल के दुकानदार जगदीश साह की दुकान में भी हाथ साफ किया, जहां से एक पैकेट रजनीगंधा, पांच डिब्बा सिगरेट और 620 रुपये नकद चोरी हुए. वहीं तीसरी चोरी की घटना सैनी टोला निवासी दुकानदार योगेंद्र साह की दुकान में हुई, जहां से दो डिब्बा रजनीगंधा, दो बंडल सिगरेट और सात हजार नकद रुपये नकद चोरी कर ली गयी. पकड़े गये विधि विरुद्ध बालक ने पूछताछ में हरेवा मिष्ठान भंडार से दो हजार रुपये नकद और चिकन सेंटर से एक हजार रुपये नकद चोरी करने की बात कबूल की है. साथ ही उसने अपने चार अन्य साथियों के नाम का खुलासा किया, जो इस वारदात में शामिल थे. इस संबंध में थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है. अन्य फरार चोरों की तलाश में छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

