17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधा दर्जन दुकानों में हुई चोरी

दुकान से ठीक सटे एक और गैरेज के मालिक चंदन कुमार ने बताया कि चोरों ने दुकान का शटर काट कर दुकान में घुस कर ग्राइंडर मशीन एवं कुछ नगदी चोरी कर ली

घंटों रह कर लाखों का सामान ले गये चोर लगातार हो रही चोरी की घटना से दहशत में लोग बनमा ईटहरी . थाना पुलिस की शिथिलता के कारण चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिससे आमजनों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है. एक सप्ताह के अंदर लगातार दो दिन चोरी हुई. जिसमें लगभग सात दुकान में चोरी की गयी. लेकिन इन घटनाओं का उद्भेदन हुआ भी नहीं कि एकबार फिर चोरों ने सुगमा चौक स्थित पुलिस कैंप से महज 50 मीटर की दूरी पर आधा दर्जन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है. बताते चलें कि सोमवार की रात चोरों ने सुगमा चौक स्थित सुफियान गैरेज, छोटू खाद बीज भंडार, क्रांति होटल एवं सहुरिया पंचायत के सरपंच चंदन कुमार के गैरेज में लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया. साथ ही बीते शनिवार की रात को भी चोरों द्वारा चार दुकान में शटर काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. गैरेज के प्रोपराइटर अबू बकर ने बताया कि करीब 40 हजार रुपये कीमत की बाइक पार्ट्स एवं काउंटर में कुछ नकदी चोर उठा ले गये. जबकि दुकान से ठीक सटे एक और गैरेज के मालिक चंदन कुमार ने बताया कि चोरों ने दुकान का शटर काट कर दुकान में घुस कर ग्राइंडर मशीन एवं कुछ नगदी चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि चोरों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ था कि एक दुकान से दूसरे दुकान जाने के लिए दुकान के चारों ओर लगे चदरा को कटर से काट कर रास्ता बना दिया. चोर को लगभग घंटों समय मिल गया था. जबकि दुकान से महज 50 मीटर की दूरी पर पुलिस कैंप बना हुआ है. जिसमे एक होम गार्ड भी रहता है. उनकी मौजूदगी में इस तरह लगातार एक सप्ताह से चोरी की घटना होना कहीं ना कहीं पुलिस पर सवाल खड़ा कर रही है. इस बाबत प्रभारी थाना अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel