15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज भी ताजा है कुसहा त्रासदी के जख्म, 17 वर्ष गुजर जाने के बाद भी नजर आते हैं बर्बादी के मंजर

17 वर्ष गुजर जाने के बाद भी नजर आते हैं बर्बादी के मंजर

2008 के 18 अगस्त को नेपाल के कुसहा के समीप कोसी तटबंध तोड़ हुई थसी आजाद राजेश कुमार सिंह, पतरघट 18 अगस्त 2008 की काली रात कुसहा त्रासदी के 17 वर्ष गुजर जाने के बाद भी यहां के लोगों के जेहन में आज भी उस प्रलयंकारी बाढ़ के जख्म भरे नहीं है. वर्ष 2008 के 18 अगस्त को नेपाल के कुसहा के समीप कोसी बांध टूटने के पांच दिन बाद 22 अगस्त की काली रात को बाढ़ की पानी ने भयंकर तबाही मचाते हुए इलाके में प्रवेश किया था. 23 अगस्त की सुबह से लोग अपने अपने घरों को छोड़ जान-माल की हिफाजत के लिए सुरक्षित जगह के लिए निकल पड़े थे. उस समय कौन अपनों से बिछड़ा कौन कहां छूटा, किसी को होश नहीं रहा, जो निकल गये, वह भी अपनों के गम में परेशान थे. जो रह गये, वह पानी से घिरकर जिंदगी की जद्दोजहद से जूझ रहे थे. चारों तरफ सड़क संपर्क भंग हो चुका था. सरकारी स्तर से कहीं कहीं तत्काल नावों की मुक्कमल व्यवस्था की गयी थी. लेकिन वह भी कम पड़ चुका था. बेघर लोग भूख प्यास से परेशान थे. किसी को कोई देखने सुनने वाला नहीं था. स्कूलों, ऊंचे-ऊंचे सार्वजनिक जगहों पर सरकारी तथा स्वयंसेवी संगठन एवं संस्थाओं के द्वारा शिविर के माध्यम से बेघर लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था शूरू की गयी. राष्ट्रीय आपदा घोषित होने के बाद निजी संगठनों तथा संस्थाओं के द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों को खाने पीने से लेकर कपड़ा, दूध सहित अन्य राहत सामग्री मुहैया कराये जाने के बाद राहत महसूस हुई. जिसके बाद सरकारी स्तर से क्षेत्र के लगभग 27 हजार परिवारों को अनाज और राशि आपदा प्रबंधन राहत कोष से मुहैया कराया गया. बाढ़ से प्रभावित लोगों को बिहार कोसी बाढ़ सम उत्थान परियोजना के तहत दिए जाने वाले कोसी पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण योजना का लाभ कुछ पंचायतों तक हीं सिमटकर रह गया. 11 पंचायतों में मात्र 5 पंचायत विशनपुर, गोलमा पूर्वी, गोलमा पश्चिम, पामा व पस्तपार पंचायत के 3231 लाभुकों को इस योजना के तहत भवन निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें से 3033 लाभुकों को ही राशि मुहैया करायी गयी, शेष आज भी उक्त लाभ से वंचित हैं. कुसहा त्रासदी से प्रभावित हुए लोगों का आज भी कहना है कि मानव निर्मित त्रासदी के असली गुनहगार को सरकार आज तक भी नहीं खोज सकी है. सरकार द्वारा गठित वालिया जांच समिति की रिपोर्ट में कुसहा त्रासदी के जिम्मेदार पर आज तक कतिपय कारणों से कोई कार्रवाई नहीं किया जाना संदेह उत्पन्न करता है. कोसी की संरचनाओं को संवारकर सुंदर कोसी बनाये जाने का क्या होगा, यह अहम सवाल आज भी जिंदा हैं. 18 अगस्त 2008 का वह काला दिन जहां नेपाली प्रभाग के अंतर्गत कुसहा गांव के समीप लगभग दो किलोमीटर की लंबाई में तटबंध बह जाने से नेपाल के 34 गांव सहित कोसी के 441 गांव की बड़ी आबादी बाढ़ की चपेट में आकर बह गये .बेकाबू कोसी जिधर से गुजरी, उधर सिर्फ पानी के साथ साथ बर्बादी ही बर्बादी ही नजर आयी. बेकाबू स्थिति पर तब के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कोसी क्षेत्र में आयी प्रलयंकारी बाढ़ की चपेट में आये मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन राहत कोष से एक लाख, मुख्यमंत्री आपदा प्रबंधन राहत कोष से एक लाख तथा राज्य आपदा प्रबंधन राहत कोष से 50 हजार रूपये सभी प्रभावित हुए परिजनों को दिए जाने की घोषणा कर दी गयी. बावजूद आज भी यहां के क्षेत्रवासियों को कुसहा त्रासदी का जख्म आज भी हरा भरा नजर आ रहा है. कुसहा त्रासदी के बाद तत्कालीन केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के द्वारा उस दौरान बड़ी बड़ी घोषणा भी की गयी थी, लेकिन आलम यह है कि अधिकारियों के द्वारा जिले से लेकर प्रखंड स्तर पर कुसहा त्रासदी से जुड़ी सभी फाइलों को बंद कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel