कहरा. बनगांव नगर पंचायत का गठन हुए तीन वर्ष होने के बावजूद बनगांव नगर पंचायत के कई वार्डों में अभी तक एक भी गरीब लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं पहुंचने को लेकर बनगांव नगर पंचायत के वार्ड पार्षद विनय बिहारी ने शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और नगर विकास सह आवास मंत्री को ऑनलाइन शिकायत करते अपने स्तर बनगांव नगर पंचायत कार्यालय द्वारा आवास योजना में हो रहे अनियमितता का जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. जिससे सभी वार्डों के चयनित गरीब लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके. 3 लीटर देसी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार बलवाहाट . सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बलवाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर पंचायत निवासी विजेंद्र चौधरी पिता खोखो चौधरी को बलवाहाट थाना पुलिस ने 3 लीटर देसी शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बलवाहाट थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि शराब तस्कर पर पुलिस की नजर है. सूचना मिली कि एक आदमी देसी शराब बेच रहा है. मौके पर त्वरित कार्रवाई कर मोहनपुर निवासी विजेंद्र चौधरी को देसी शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

