सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड के साम्हर पंचायत के कचौत के दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को अपने लंबित मांग को लेकर जिलाधिकारी को आवेदन दिया. पूर्व प्रत्याशी विधान परिषद निकाय कोसी शैलेंद्र शेखर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आवंटित भूमि में मिट्टी भरवाने की मांग की. शैलेंद्र शेखर ने कहा कि दो सौ से ज्यादा घर के विस्थापित परिवारों का आज तक स्थायी पुनर्वास नहीं हो सका है. पूर्व में इनलोगों का घर कोसी नदी में विलीन हो गया था. बाद के दिनों में रेल के जमीन में झुग्गी झोपड़ी देकर खुले आसमान में रहने को विवश हैं. सरकार की ओर से साम्हर खुर्द पंचायत के मौजा भीरखी के ताजपुर एवं खरहोरिया स्थति वास रकवा आवंटित किया गया था. जो काफी गहरा है व बसने लायक नहीं है. उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि तत्काल रह रहे विस्थापन से पीड़ित को चापाकल एवं सड़क, बिजली की व्यवस्था सुनिश्चत की जाये. गड्ढे की जमीन में मिट्टी डाली जाये. जिससे लोग यहां रह सकें. मौके पर इंदल चौधरी, बिलो चौधरी, बबिता देवी, जानकी देवी, पूनम चौधरी, गुलाबी देवी, नाथिया देवी, अमेरिका देवी, स्वेता देवी, चंद्रिका देवी, संजीत चौधरी, जय माला चौधरी, सीता चौधरी, अमर चौधरी, बिमल चौधरी, रानी चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

