13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहरसा से छहरटा व फारबिसगंज-दानापुर ट्रेन को आज सांसद जंक्शन पर दिखायेंगे हरी झंडी

ट्रेन को आज सांसद जंक्शन पर दिखायेंगे हरी झंडी

सहरसा. सांसद दिनेश चंद्र यादव सोमवार को सहरसा से छहरटा अमृतसर अमृत भारत एक्सप्रेस को 3:30 बजे व फारबिसगंज से दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस को 6:20 बजे को सहरसा जंक्शन पर हरी झंड़ी दिखायेंगे. मालूम हो कि जिले के रेल यात्रियों के लिए दो नयी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की जा रही है. इनमें से एक सहरसा-छेहरटा अमृतसर वाया सीतामढ़ी व फारबिसगंज से दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है. जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णियां से सोमवार को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखायेंगे. यह ट्रेन कोसी व सीमांचल के यात्रियों को पंजाब से बेहतर कनेक्टिविटी देगी. इसमें आधुनिक सुविधाएं भी होंगी जिससे यात्रा आरामदायक होगा. यह सहरसा से शाम 3:30 बजे चलेगी. यह ट्रेन सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, सिहो, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, मुरादाबाद, अंबाला कैंट सहित अन्य स्टेशनों पर ठहरते हुए 17 सितंबर की सुबह दो बजे छेहरटा अमृतसर पहुंचेगी. रेलवे के अनुसार इन ट्रेन में अत्याधुनिक कोच, बेहतर सीटिंग व्यवस्था एवं यात्रियों की सहूलियत के लिए आधुनिक सुविधाएं दी गयी हैं. इससे बिहार के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में नयी सहूलियत एवं तीव्रता प्राप्त होगी. स्थानीय स्टेशन सहरसा में सांसद इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel