17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीडीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने नाबालिग लड़की की शादी रूकवायी

बीडीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने नाबालिग लड़की की शादी रूकवायी

एसडीओ को मिली थी गुप्त सूचना सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव वार्ड नंबर 7 में गुप्त सूचना के आधार पर बीडीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने एक नाबालिग लड़की की शादी को रूकवा दिया. दरअसल सदर एसडीओ को किसी व्यक्ति ने सूचना दी थी कि विशनपुर गांव में एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी होने वाली है. एसडीओ ने बीडीओ रोहित कुमार साह के नेतृत्व में अवर निरीक्षक, चाइल्ड हेल्प लाइन के जिला समन्वयक, महिला एवं बाल विकास निगम के प्रतिनिधि की टीम गठित कर विशनपुर गांव भेजा. कोसी लोक विकास मंच के सहयोग से टीम विशनपुर गांव पहुंची नाबालिग लड़की के घर पहुंचकर शादी रूकवायी. बीडीओ ने ग्रामीण पंचों को बुलाकर एक पंचनामा तैयार किया और सरपंच सपना कुमारी, वार्ड सदस्य जवाहर पासवान, ग्रामीण दिनेश कुमार दिनकर, कृष्णदेव यादव, जयनारायण यादव, रामदेव पासवान, संजीव कुमार सुमन सहित अन्य के सामने पंचनामा तैयार किया. जिसमें लड़की की शादी 18 वर्ष से कम उम्र में नही करने का एग्रीमेंट कराया. बीडीओ ने बाल विवाह के महत्व को विस्तार से बताया और 18 वर्ष से कम उम्र में शादी करना गैर कानूनी बताया. बीडीओ ने 18 वर्ष से पहले शादी नहीं करने का सख्त निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel