13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक से 19 वर्ष के 11 लाख 97 हजार 801 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य

एक से 19 वर्ष के 11 लाख 97 हजार 801 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की हुई शुरुआत,डीएम ने बच्चों को खिलायी अल्बेंडाजोल की गोली, सहरसा . जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय जेल कॉलोनी में बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत की. इस अभियान के तहत एक वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों व किशोर-किशोरियों को सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में व सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह दावा मुफ्त में खिलाई जायेगी. इस अभियान के तहत जो बच्चे छूट जायेंगे, उन्हें फिर 19 सितंबर को माॅप अप अभियान के दौरान दवा खिलायी जायेगी. इस मौके पर बच्चों व शिक्षकों को संबोधित करते जिलाधिकारी ने कहा कि दवा निजी विद्यालयों में भी बच्चों को भी खानी है. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार किया है. हर हाल में यह ध्यान देना होगा कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हो, खाली पेट दवा नहीं खिलायें. लाइन लिस्टिंग के अनुसार शिक्षकों व आशा के समक्ष दावा का सेवन करायें. इस कार्यक्रम के तहत गोली को पूरी तरह चबाकर ही खाना है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार विवेकानंद ने बताया कि एल्बेंडाजोल की दवा हमेशा चबाकर ही खायें. दवा खाने के बाद कुछ बच्चों में जी मिचलना, उल्टी या कमजोरी जैसा साइड इफेक्ट का अनुभव हो सकता है. ऐसे में उन्हें पूर्ण रूप से आराम दें. किसी भी अप्रत्याशित घटना के लिए रैपिड रिस्पांस टीम तैनात की गयी है. डब्ल्यूएचओ फैक्ट शीट के अनुसार पूरी दुनिया में 150 करोड़ से अधिक लोग या दुनिया की आबादी का 24 प्रतिशत लोग इससे संक्रमित हैं. यह शारीरिक एवं मानसिक विकास में बाधा उत्पन्न करता है. एनीमिया, कुपोषण स्कूल में नियमित अनुपस्थित व आर्थिक उत्पादकता में भी कमी लाता है. यह दवा एक वर्ष से दो वर्ष के बच्चों को आधी गोली दो चम्मच के बीच चूर कर बच्चों को खिलायी जाये. दो से तीन वर्ष के बच्चे को एक टेबलेट दो चम्मच के बीच चूर कर बच्चों को खिलायें एवं तीन से लेकर 19 वर्ष के बच्चों को एक गोली चबाकर खाने के लिए प्रेरित करें. जिला का लक्ष्य एक से 19 वर्ष के बच्चों की कुल संख्या 1197801, सरकारी विद्यालय 1402, प्राइवेट विद्यालय 256 एवं आंगनबाड़ी केंद्र 2064 में दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए सिविल सर्जन डॉ रतन कुमार झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार विवेकानंद, डॉ अखिलेश कुमार, डीपीएम विनय रंजन, डीसीएम राहुलकिशोर, यूएनडीपी पीओ प्रिय रंजन झा, एसएमसी यूनिसेफ डॉ बंटेश नारायण मेहता, भीसीसीएम मुमताज खालिद, कंप्यूटर अस्सिटेंट दिनेश कुमार दिनकर, जिला समन्वयक मृत्युंजय कुमार, पीरामल फाउंडेशन की टीम, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, सभी शिक्षक एवं बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel