15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महुआ को प्रखंड व सोनवर्षा को अनुमंडल बनाने के प्रस्ताव पर हो रहा गंभीरता से विचार

अनुमंडल बनाने के प्रस्ताव पर हो रहा गंभीरता से विचार

ग्रामीण विकास और संसदीय मंत्री व मद्य निषेध उत्पाद व निबंधन मंत्री ने दिया आश्वासन दुर्गापुर स्थित नवनिर्मित पंचायत सरकार का किया निरीक्षण, खेल मैदान का हुआ उद्घाटन सोनवर्षाराज. सूबे के ग्रामीण विकास और संसदीय मंत्री श्रवण कुमार व मद्य निषेध उत्पाद व निबंधन मंत्री रत्नेश सादा द्वारा क्षेत्र के महुआ बाजार, सरौनी मधेपुरा व मंगवार पंचायत के दुर्गापुर में भ्रमण करते हुए जनसंवाद किया. इस दौरान मंत्री श्री कुमार ने दुर्गापुर स्थित नवनिर्मित पंचायत सरकार का निरीक्षण तथा खेल मैदान का विधिवत उद्घाटन भी किया. जनसंवाद के के दौरान वर्षों से महुआ बाजार को प्रखंड बनाने की चिरप्रतिक्षित मांग पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार महुआ को प्रखंड व सोनवर्षा को अनुमंडल बनाने के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रही है. जल्द ही नये प्रखंड व अनुमंडल का गठन होगा. इससे पूर्व मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने भी अपने कई कार्यक्रमों में महुआ को प्रखंड बनाने का आश्वासन दिया था. बताते चलें कि राजद शासन में जिस वक्त सिमरी बख्तियारपुर को अनुमंडल बनाया गया था, तबसे महुआ को प्रखंड एवं सोनवर्षा को अनुमंडल बनाने की मांग की जा रही है. जनसंवाद के दौरान ज्यादातर अपने सरकार की उपलब्धि पर चर्चा करते हुए मंत्री श्री कुमार ने कहा कि पूर्व की व नीतीश की सरकार में जमीन आसमान का अंतर है. पहले गड्ढों में सड़क होती थी या सड़क में गड्ढे ये बताना मुश्किल था. हमने हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाकर न केवल उनका मान बढाया बल्कि उनके जीवन स्तर को भी सुधारने का काम किया है. बिजली में हमने ऐतिहासिक सुधार करते हुए करीब डेढ करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी है. सभी समाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को दोगुना किया गया. दुर्गापुर के ग्रामीणों द्वारा उच्च विद्यालय की मांग पर मंत्री श्री कुमार ने कहा की जब भी हाई स्कूल की स्वीकृति दी जायेगी, तब दुर्गापुर में पहला उच्च विद्यालय बनाया जायेगा. वहीं मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि सूबे की सरकार विकास मद में किसी तरह का भेदभाव नहीं करने के विचारधारा पर चल रही है. इस दौरान जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, प्रखंड अध्यक्ष जय सिंह, डॉ साकेत कुमार, मुखिया उमा देवी, श्रवण कुमार, प्रमोद सादा, मनोज यादव, नागेंद्र प्रसाद गुप्ता, नारायण गुप्ता, नंदन साह, मुकेश गुप्ता, बबलू भगत, नवनीत जसवाल, मुन्ना जयसवाल, सुमन कुमार, मो शबाब आलम, अनिल साह, रितेश साह, लालन जयसवाल, प्रभुदेवा, रोशन, जयकुमार, पप्पू कुमार, रत्न गुप्ता, सरपंच यशोधर मंडल, उपमुखिया रतन साह, फैक्स अध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह, पंसस शंकर यादव, चंदन सिंह, चंदन कुमार ठाकुर, प्रकाश मंडल, बमबम, मिथुन समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel