सहरसा. राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय कॉलेज में चल रहे बीए, बीकाम, बीएससी सेकेंड सेमेस्टर के कॉपी मूल्यांकन केंद्र का मंगलवार को महाविद्यालय प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रो डॉ गुलरेज रौशन रहमान ने निरीक्षण किया. स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के मूल्यांकन कार्य में सहरसा व सुपौल जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के विभिन्न विषयों के शिक्षक मूल्यांकन कार्य में लगे हैं. निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य डॉ रहमान ने मूल्यांकन कार्य पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष मूल्यांकन कार्य संपन्न हो रहा है. केंद्र में बाहरी लोगों को प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा है. उन्होंने बताया कि कॉलेज में बीए, बीकाम, बीएससी सेकेंड सेमेस्टर का कॉपी मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. मूल्यांकन केंद्र पर कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है. सही ढंग से मूल्यांकन कार्य हो रहा है. प्रधानाचार्य ने कहा कि महाविद्यालय में मूल्यांकन कार्य के लिए आये विभिन्न महाविद्यालय के शिक्षकों को कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा गया है. मौके पर डॉ मनोज कुमार झा, सुशील कुमार झा, मो सोहराब, नंद किशोर झा, प्रो रविंद्र कुमार झा, प्रो प्रमोद कुमार झा, प्रमोद कुमार झा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

