वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने नहरवार में चचरी पुल का किया उद्घाटन, आवागमन हुआ सुलभ महिषी. क्षेत्र के नहरवार व मैना के बीच आवागमन सुलभ कराने की मंशा से मुखिया प्रतिनिधि नंदन कुमार द्वारा बनाये गये नव निर्मित चचरी पुल का पूर्व मंत्री व वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने फीताकाट उद्घाटन किया. बता दें कि वर्षों पूर्व मुख्यमंत्री ग्राम विकास योजना मद से नहरवार व मैना के बीच करोड़ों की लागत से उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण कार्य पूर्ण कर बिना एप्रोच लिंक किये ही संवेदक फरार हो गया. मुखिया नूतन भारती सहित अन्य लोगों ने स्थानीय विधायक युसुफ से कार्य पूर्ण कराने की मांग पर कई बार विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल में मामला उठाये जाने के बाद भी एप्रोच निर्माण नहीं कराया गया. नंदन ने बताया कि नहरवार पंचायत दो नदियों के बीच बसा है. महज एक किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित मैना व बरेटा जाने के लिए वाया महिषी जाने में लोगों को पांच किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी पड़ती थी. पंचायत के एकीकरण के लिए निजी खर्च से चचरी पुल का निर्माण कराया. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते सहनी ने कहा कि वर्षों से निर्मित पुल का एप्रोच लंबित रहना नीतीश सरकार के विकास कार्य का पोल खोल रहा है. आगामी चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनने पर तीन माह के अंदर कार्य पूर्ण कराना हमारी प्राथमिकता होगी. मौके पर वीआईपी जिलाध्यक्ष गोविंद बिंद, नेत्री रेशमा शर्मा, राजद नेता धनिक लाल मुखिया, सुभाष यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष शंभु मुखिया, मत्स्यजीवी सचिव शांति मुखिया, रणधीर कुमार, विद्यानंद यादव, प्रिंस कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. पुल पर आवाजाही शुरू होने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल बना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

