सुधार नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई व ब्लैक लिस्टिंग संभव सलखुआ. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत सलखुआ प्रखंड के खोचरदेवा में बनाये गये चेकपोस्ट का रविवार को निरीक्षण करने आये नोडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने वहां कि व्यवस्था में पायी कई कमियों को लेकर टेंट लगाने वाले ठेकेदारों व संबंधित कर्मियों को कड़ा नोटिस दिया. उन्होंने कहा कि जो व्यवस्था अभी है वह चुनावी आवश्यकता के अनुरूप नहीं है. तुरंत सुधार नहीं किया गया तो ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. जिसमें ब्लैकलिस्ट किया जाना भी शामिल है. निरीक्षण के दौरान प्रवीण कुमार ने कहा कि यह चुनाव है, यहां आलस्य बर्दाश्त नहीं होगा. चेकपोस्ट पर तैनात लोगों के बैठने, शेड, पानी एवं साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं भी ठीक तरह से नहीं है. आपने जो जिम्मेदारी ली है, वह निभाएं -नहीं तो जिम्मेदारी से हटकर कार्रवाई करना हमारी मजबूरी होगी. उन्होंने ठेकेदारों से त्वरित सुधार की रिपोर्ट मांगते कहा कि जवाबदेही सुनिश्चित होगी. एक कर्मी ने बताया कि चेकपोस्ट पर जगह संकुचित है. बैठने की सही व्यवस्था नहीं है एवं रात्रि में सुरक्षा कर्मियों के लिए पर्याप्त लाइटिंग की कमी महसूस की जा रही है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार नोडल पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दोष मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ आगामी ठेकों में उन्हीं का उल्लेख किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

