सहरसा. नवनिर्वाचित सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के विधायक संजय कुमार सिंह ने रविवार को जिलाधिकारी दीपेश कुमार से मुलाकात कर अपने क्षेत्र के कई अतिसंवेदनशील मुद्दों से अवगत कराया. जिसमें फसल क्षतिपूर्ति, जलजमाव, राजनपुर में पीपा पुल, डेंगराही पुल, स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉक्टरों की मौजूदगी व कोसी कटाव वाले जगह जिसमें बघोर, घोघसम, साम्हरखुर्द, बेलवारा, हंसारी सहित कई अन्य जगह जहां कोसी का कटाव बड़ी समस्या है. इन सभी मुद्दों पर डीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द इन सभी बिंदुओं पर बैठक की जायेगी एवं इसका स्थायी निदान निकाला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

