21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओवरब्रिज का नक्शा आया सामने, 14 को मुख्यमंत्री व रेलमंत्री कर सकते हैं कार्य प्रारंभ

ओवरब्रिज का नक्शा आया सामने, 14 को मुख्यमंत्री व रेलमंत्री कर सकते हैं कार्य प्रारंभ

ओवरब्रिज निर्माण को लेकर पक्ष-विपक्ष के विरोध के बीच निर्माण की चल रही तैयारी सहरसा . बंगाली बाजार समपार संख्या 31 पर बनने वाले रेल ओवरब्रिज इन दिनों पक्ष व विपक्ष के विरोध का मुद्दा बनता नजर आ रहा है. रेल ओवरब्रिज बनाओ बाजार बचाओ समिति द्वारा जहां ओवरब्रिज निर्माण की आवश्यकता को ही नकारा जा रहा है. वहीं ओवरब्रिज निर्माण के पक्ष में नागरिक संघर्ष मोर्चा ओवरब्रिज निर्माण के विरोध करने वाले व्यवसायियों के विरोध में सड़क पर उतर लोगों को इससे बचने व इसके बाधक का विरोध करने का आग्रह कर रहे हैं. इस बीच बंगाली बाजार ओवरब्रिज निर्माण को लेकर तय की गयी कार्य एजेंसी में मेसर्स श्री खाटू श्याम डेवलपर्स द्वारा ओवरब्रिज निर्माण को लेकर सामग्री के जुटान सहित प्रारंभिक प्रक्रिया पूरा की जा रही है. पीलर की जगह मिट्टी जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. वहीं कार्य एजेंसी अपने कर्मियों एवं अधिकारियों के रहने के लिए युद्ध स्तर पर कॉटेज का निर्माण करा रही है. कार्य में लगने वाले भारी वाहन पहुंच रहे हैं. मेटेरियल भी जमा करने का कार्य जारी है. वहीं पुल निर्माण निगम ओवरब्रिज निर्माण के लिए पूरी तरह तैयार है. पुल निर्माण निगम के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर रवि कुमार रंजन ने बताया कि बंगाली बाजार ओवरब्रिज निर्माण को लेकर ओवरब्रिज का डिजाइन लगभग पूरा कर लिया गया है. इस दिशा में कार्य जल्द शुरू करने को लेकर पुल निर्माण निगम तैयार है. उन्होंने कहा कि निर्धारित नक्शा में थोड़ा बदलाव हो सकता है. लेकिन मीडिया में आ रहा नक्शा लगभग इसी प्रकार रहने की पूरी संभावना है. वहीं उन्होंने कहा कि जल्द ही बंगाली बाजार से निर्माण कार्य शुरू होगा. हालांकि इसके लिए तिथि निर्धारित नहीं हुई है. इसके शिलान्यास में कौन आ रहे हैं, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. लेकिन मिल रही जानकारी के अनुसार बंगाली बाजार ओवर ब्रिज निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आगमी 14 सितंबर को कर सकते हैं. ………………………………………………………………………………. ओवरब्रिज के समर्थन में सड़क पर उतरा नागरिक संघर्ष मोर्चा, बेअसर रहा बाज़ार बंद सहरसा . बंगाली बाजार ओवरब्रिज निर्माण कार्य विरोधी व्यापारियों व असामाजिक तत्वों के विरोध में नागरिक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के कार्यकताओं, बुद्धिजीवियों का मंगलवार को शहर के शंकर चौक पर सुबह आठ बजे से ही जुटना शुरू हो गया था. लोगो में ओवरब्रिज निर्माण का विरोध करने वाले चंद तथाकथित व्यापारियों के प्रति गुस्सा व आक्रोश व्याप्त था. वहीं ओवरब्रिज निर्माण कार्य के समर्थन में जुटे युवाओं को देख कर शहर के आम व्यवसायी, फुटकर विक्रेता में उत्साह एवं उमंग देखा गया. सभी ने दुकान खोल कर तथाकथित लोगों की बाजार बंद की अपील को ख़ारिज कर दिया. कार्यकर्ताओं ने की गांधीगिरी शंकर चौक पर इकट्ठा युवाओं ने नागरिक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शहर भ्रमण किया. जिसमें युवाओं ने शंकर चौक से दहलान चौक, कपड़ा पट्टी, महावीर चौक, धर्मशाला रोड होते गांधी पथ, डीबी रोड, थाना चौक तक घूम-घूम कर पहले से खुले दुकानदारों को गुलाब भेंट किया एवं चंद व्यापारियों जो बंद के समर्थन में थे उनको भी गुलाब भेंट कर सहरसा के विकास के लिए ओवरब्रिज निर्माण जरूरी है, इसके लिए साथ आने एवं सहयोग की अपील व गुलाब भेंट किया. दुकान खोलकर किया बंद का विरोध शहर में पहली बार ऐसा हुआ की किसी भी संगठन के द्वारा बाजार बंद का आह्वान बेअसर रहा. शंकर चौक एवं दहलान चौक के दस बीस दुकान को छोड़ अधिकांश लोगों ने दुकान खोलकर बंदी का विरोध किया. खासकर सब्जी मंडी, बंगाली बाजार, कपड़ा पट्टी, चांदनी चौक, पान मार्केट, महावीर चौक, बनगांव रोड, सुभाष चौक, गांधी पथ डीबी रोड, मारूफगंज रोड, प्रशांत रोड वीर कुमर सिंह चौक, सहित संपूर्ण दुकान पूरी तरह खुले रहे. लोगों ने ओवरब्रिज के समर्थन में बाजार बंद के आह्वान को खारिज कर दिया. जबरन बंद मॉल व दुकान को खुलवाया शंकर चौक से महावीर चौक जाने के क्रम में युवाओं की नजर सिटी कार्ट मॉल पर पड़ी. जहां मॉल अंदर से खुला हुआ था. लेकिन मॉल का शटर नीचे कर स्टाफ अंदर में परेशान थे. पूछे जाने पर लोगों ने बताया कि बाजार बंद के आह्वान करने वाले तथाकथित व्यापार संघ ने दुकान खुला होने पर पांच हजार रुपये की जुर्माना वसूलने का ऐलान किया था. जिस कारण मॉल बंद कर रखा था. जिसका शटर युवाओं ने खुलवाया. वहीं जुर्माना के डर से कुछ और दुकान जबरन बंद था, जिसको खुलवाया गया. विरोध करने वाले का हो सामाजिक बहिष्कार नागरिक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बाजार बंद के विरोध में सड़क पर उतर कर बाजार खुलवाने का आह्वान करने वाले युवाओ, सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि बंगाली बाजार रेलवे ढाला पर हर वर्ष जाम में फंस कर दर्जनों लोगों की जान जाती है. जिनके परिवार के लोगों की जान जाती है उन लोगों से इसका दर्द पूछिए. लगातार संघर्ष एवं तीस वर्षों की तपस्या का परिणाम यह ओवर ब्रिज है. उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले चंद स्वार्थी लोगों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए. नागरिक संघर्ष मोर्चा ऐसे दुकानदार को चिह्नित कर नाम सार्वजनिक कर शहर में प्रचार कर लोगो से आह्वान करेगा कि ऐसे लोगों के दुकान का बहिष्कार करें. विद्वेष फैलाने वाले पर प्रशासन करे मुकदमा दर्ज नागरिक संघर्ष मोर्चा ने संजय पाजियार के बयानों की कड़ी निंदा करते कहा कि ओवरब्रिज निर्माण के विरोध में तथाकथित व्यापार संघ के नेतृत्व करने वाले संजय पजियार ने सोशल मीडियो एवं वेब पोर्टल न्यूज़ पर ख़ास जाति के नाम से जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोगों का नाम लेकर ओवरब्रिज निर्माण के नाम पर दुकानदारों की जमीन कब्ज़ा करने एवं दुकान तोड़ने का आरोप लगाया है. जिससे जातीय एवं सामाजिक विद्वेष उत्पन्न हो रहा है. सामाजिक शांति भंग होने की डर लोगों में है. ऐसे भड़काउ बयान देने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जिला प्रशासन अविलंब जेल भेजे. ओवरब्रिज निर्माण के समर्थन एवं बाजार बंद के विरोध में हुए प्रदर्शन में सागर कुमार नन्हें, ताबिश मेहर, मृणाल कामेश, तेजस्वी ठाकुर, शहनवाज आलम, शंकर शशि, धीरज सम्राट, कौशल क्रांतिकारी, टिंकू मैथिल, रतन मिश्रा, प्रशांत सिंह राजू, रौशन माधव, जावेद अनवर, शहनवाज आलम, मो जावेद चांद, मो मोबिन, मो माशूम, रोशन मिश्रा, गोविंद सिंह, राज सिन्हा, आदिल, बुल्लू झा, राहुल, तेजस्वी ठाकुर, प्रशांत सिंह, मोनू महाकाल, अंकित चौहान, रवि सिंह, गोविंद पासवान, अभिजीत आनंद सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel