9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब तक बरामद नहीं हुई अपहृता नाबालिग, परिजनों में आक्रोश

अब तक बरामद नहीं हुई अपहृता नाबालिग, परिजनों में आक्रोश

पतरघट. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर पंचायत से लगभग एक सप्ताह पूर्व एक नाबालिग 14 वर्षीय स्कूली छात्रा का अपहरण कर लिए जाने के मामले में घटना को लेकर पीड़ित परिजनों के बीच काफी आक्रोश व्याप्त है. आलम यह है कक बस्ती में घटना को लेकर अंदर ही अंदर काफी तनाव की स्थिति बनती जा रही है तथा कभी भी बड़ी घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. जबकि पूरे मामले में पतरघट पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई किए जाने के बजाय गिरफ्तार नामजद आरोपी को 24 घंटे बाद थाना से छोड़ दिए जाने के बाद माहौल काफी गर्म हो गया है. पीड़ित परिजनों का सीधा आरोप है कि पतरघट पुलिस द्वारा समय रहते अपहृत की बरामदगी नहीं किए जाने के बाद सुस्त रवैया अख्तियार किए जाने से तंग आकर यहां स्थानीय स्तर पर माहौल बिगड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. नाबालिग स्कूली छात्रा का अपहरण कर लिए जाने के मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष ने दिए गये आवेदन के आलोक में 10 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर बरामदगी के लिए प्रयासरत रहने की बात कही. लेकिन अभी तक अपहृता की सकुशल बरामदगी तथा नामजद मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों के साथ साथ आम लोगों में काफी नाराजगी है. इस बाबत थाना अध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में 15 अक्तूबर को 10 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर नाबालिग की बरामदगी के लिए कार्रवाई में जुटे हैं. इस संबंध में थाना अध्यक्ष को दिये आवेदन में पीड़ित पिता ने कहा है कि 13 अक्तूबर को एक बजे दिन में उनकी बच्ची अपनी सहेली के साथ कोंचिंग क्लास करने जा रही थी. उसी दौरान बीच रास्ते में साजन कुमार पिता परमेश्वरी दास, ग्राम रमनी गंगापुर, थाना मुरलीगंज, जिला मधेपुरा द्वारा अपहरण कर लिया गया. जहां देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन रमनी गंगापुर साजन कुमार के घर पर सत्यापन के लिए पहुंचे तो साजन कुमार के माता-पिता सहित परिजन उन सबों को गाली-गलौज करते मारपीट पर उतारू हो गये. जबकि मधेपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चकला सुखासन निवासी नरेश पंडित व उनका पुत्र साजन पंडित पर अपहरण की घटना में संलिप्तता का आरोप लगाते हुए साजन सहित सभी 10 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. पीड़ित पिता एवं परिजनों का साफ तौर कहना है कि पतरघट पुलिस द्वारा नामजद आरोपी नरेश पंडित सहित कई नामजद को गिरफ्तार कर थाना पर ले जाकर छोड़ दिया जाना अपने आप में कई सवाल खड़ा कर रखा है. जबकि थाना अध्यक्ष का कहना है कि किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी थी. सिर्फ पूछताछ के लिए थाना लाया गया था. थाना अध्यक्ष पर अब सवाल उठना लाजिमी है कि जब आरोपी नरेश पंडित सहित अन्य नामजद आरोपी को पतरघट पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर थाना लाया गया तो आखिर कौन-सी परिस्थिति उत्पन्न हुईं जो थाना अध्यक्ष के द्वारा नामजद आरोपी की गिरफ्तारी कर 24 घंटे बाद छोड़ दिया गया. स्थानीय पुलिस के पक्षपात पूर्ण रवैए से परिजनों की परेशानी काफी बढ़ गई है. पुलिस कार्रवाई में शिथिलता को देख पीड़ित पिता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel