17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिट्टी गिरा कर सड़क पर छोड़ दिया, आक्रोशित युवाओं ने किया प्रदर्शन

गिट्टी गिरा कर सड़क पर छोड़ दिया, आक्रोशित युवाओं ने किया प्रदर्शन

कहा, सड़क निर्माण कार्य की मंथर गति से हो रही परेशानी सिमरी बख्तियारपुर . मानसी से हरदी चौघारा एसएच 95 सड़क निर्माण कार्य मंथर गति से जारी है. वहीं इस निर्माणाधीन सड़क मार्ग में स्थित नगर परिषद क्षेत्र के डाकबंगला चौक से पुरानी बाजार तीन मुहानी सड़क पर निर्माण कंपनी द्वारा कई दिनों पूर्व सड़क पर गिट्टी गिरा कर छोड़ दिया गया है. जिससे निकलने वाले धूलकण से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर पुरानी बाजार के दर्जनों युवाओं ने सड़क पर उतर कर सड़क निर्माण में लगे कर्मी व एजेंसी के विरुद्ध प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द सड़क निर्माण करवाने की मांग की है. यह सड़क मार्ग शहर का काफी व्यस्तम सड़क मार्ग है. जो बलवाहाट व सहरसा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क में से एक है. इस सड़क मार्ग पर दिन भर छोटी-बड़ी वाहनों का आना जाना लगा रहता है. सड़क निर्माण कार्य में लगी गाड़ियां भी इसी सड़क मार्ग से प्रतिदिन आती जाती है. जिसके कारण सड़क से निकलने वाले धूलकण से आसपास के लोगों को परेशानी अब बढ़ने लगी है. प्रदर्शन कर रहे स्थानीय युवाओं ने बताया कि वाहनों के आने-जाने से सड़क पर जमा गिट्टी छिटक कर कई लोगों को लगी है, जिससे लोग चोटिल भी हुए है. साथ ही दिन भर उड़ते धूल के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं. स्थानीय लोगों ने सड़क पर पानी का छिड़काव कराने और जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराने की मांग की है. इस मौके पर छोटू जायसवाल, रिक्की जायसवाल, छोटू मोदी, बंटी गुप्ता, गौतम कुमार, गुड्डू आलम, परवेज आलम, रिशु कुमार, गौरी शंकर साह, प्रिय ठाकुर, देव साह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel