महिला संवाद कार्यक्रम में डीएम ने बढ़ाया महिलाओं का मनोबल प्रतिनिध, सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड की तीरी पंचायत के सबैला वार्ड पांच में गौरव जीविका महिला ग्राम संगठन के तहत आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में बुधवार को डीएम वैभव चौधरी ने भाग लिया. उनके साथ डीडीसी संजय कुमार निराला, थाना प्रभारी सौरबाजार व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान डीएम ने महिलाओं को संबोधित करते कहा कि सरकार महिलाओं के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है. जिनकी जानकारी वीडियो संदेश व लीफलेट के माध्यम से दी जा रही है. उन्होंने कहा कि इन लीफलेट में महिलाओं से संबंधित सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी है. इन्हें सुरक्षित रखें जिससे घर की अन्य महिलाएं या बेटियां जिन्हें भविष्य में इन योजनाओं का लाभ लेना है, आसानी से लाभान्वित हो सके. बिहार सरकार का उद्देश्य है कि किसी भी महिला को योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना पड़े. उन्होंने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक रहने व सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. वहीं चल रहे महिला संवाद कार्यक्रम ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में नई उम्मीदें जगायी है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सरकारी योजनाओं व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना व सामुदायिक विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है. बुधवार को कार्यक्रम के 20वें दिन हजारों महिलाओं ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया व अपने अनुभव साझा किया. कार्यक्रम में ऑडियो-विजुअल माध्यम से महिलाओं को 31 सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. साथ ही जागरूकता बढ़ाने के लिए लीफलेट वितरित किये गये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रेरणादायक संदेश पत्र पढ़कर सुनाया गया व मौजूद महिलाओं को दिया गया. वहीं सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने सामुदायिक भवन की मरम्मति, उप स्वास्थ्य केंद्र, जन वितरण प्रणाली, वृद्धा पेंशन, पुस्तकालय व ग्रामीण हाट जैसी आवश्यकताओं पर अपने विचार साझा किया. जिले में अब तक आयोजित 456 महिला संवाद कार्यक्रमों में एक लाख 14 हजार से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

