21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेत से बेहोशी हालत में मिली थी बच्ची, इलाज के दौरान मौत

खेत से बेहोशी हालत में मिली थी बच्ची, इलाज के दौरान मौत

बकरी चराने के विवाद में बच्ची के गायब होने का लगा था आरोप सोनवर्षाराज. काशनगर थाना क्षेत्र के मक्कड़ी गांव में बीते दिन ननिहाल स्थित दरवाजे से लापता होने के बाद खेत से बेहोशी की हालत बरामद 4 वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस बाबत मृतक बच्ची के पिता के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें बकरी चराने के विवाद में मक्कड़ी गांव के ही एक दंपति पर बच्ची का अपहरण कर जान मारने की नीयत से गले में फंदा लगाकर बच्ची को मृत समझ खेत में फेंक दिए जाने का आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी में मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना अंतर्गत मधेली गांव निवासी दिलीप मुखिया ने बताया है कि बीते करीब एक वर्ष से उसकी पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ कोपा पंचायत के मक्कड़ी गांव स्थित अपने मायके में रह रही थी. इस बीच बीते 25 अगस्त को 4 वर्षीय बच्ची विभा कुमारी दरवाजे से गुम हो गयी. काफी खोजबीन बाद भी बच्ची का पता नहीं चल सका. इस दौरान दूसरे दिन बगल के मनीजरा लगे खेत से बच्ची को गले में साड़ी का फंदा लगे होने की स्थिति में बरामद किया गया. जिसके बाद उक्त बच्ची को स्थानीय बाजार में इलाज के बाद सदर अस्पताल सहरसा व उसके बाद मधेपुरा स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान बीते शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया कि घटना के दो दिन पूर्व उसकी सास तेतरी देवी का गांव के ही वकील मेहता व उसकी पत्नी सुनीता देवी से बकरी द्वारा फसल चर जाने को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें आरोपित दंपति ने तेतरी देवी को नतनी को जान से मारने की धमकी दी थी. थानाध्यक्ष विक्की रविदास ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel