19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निशाने पर था पिता, पुत्र काे मार दी थी गाेली

निशाने पर था पिता, पुत्र काे मार दी थी गाेली

सहरसा . जिले के कनरिया ओपी क्षेत्र में 10 वर्षीय बच्चे की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. साइबर डीएसपी अजित कुमार ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि कनरिया थाना व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने हत्या कांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस की दबिश के कारण दो अभियुक्तों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि 12 मई को सौरबाजार विशनपुर वार्ड नंबर 12 निवासी रविन्द्र यादव के 10 वर्षीय पुत्र मणिकांत कुमार की हत्याकर अपराधियों ने शव को कनरिया थाना क्षेत्र के हसुलिया गांव में कोसी नदी के किनारे फेंक दिया था. इस मामले में मृतक के पिता के आवेदन पर कनरिया थाना में मामला दर्ज किया गया था. घटना की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया. तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी राजा उर्फ राजनंदन यादव, पिता सुबनारायण यादव निवासी विशनपुर वार्ड नंबर 12 थाना सोनवर्षा कचहरी को 22 अगस्त को सदर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड से गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस दबिश के कारण आरोपित रन्नू यादव एवं ब्यास नंदन यादव ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. इससे पहले इस कांड के आरोपी रंधीर यादव को छह जून को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है. डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि मृतक मणिकांत को निशाना उसके पिता से पूर्व के विवाद के कारण बनाया गया था. मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि सात मई को उन्हीं आरोपियों ने उन पर गोली चलायी थी. जिसमें वे बाल-बाल बच गये थे. इसके बाद लगातार हत्या की नीयत से परिवार की खोजबीन की जा रही थी. जिसके डर से उन्होंने अपने पुत्र को बहनोई के घर भेजा दिया था. लेकिन अपराधियों ने योजनाबद्ध तरीके से मासूम की हत्या कर दी. गिरफ्तार आरोपित राजा उर्फ राजनंदन यादव का आपराधिक इतिहास है. सलखुआ थाना कांड संख्या 123/22 में आर्म्स एक्ट के तहत उस पर मामला दर्ज हो चुका है. अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है, कार्रवाई में कनरिया थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार, जिला आसूचना इकाई, एसटीएफ पटना एवं सशस्त्र बल की टीम शामिल थे. पत्नी व पुत्र के लापता होने को लेकर सदर थाना में दिया आवेदन सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के पटौरी बिहरा निवासी अंकुश कुमार ने सदर थाना में आवेदन देकर पत्नी मनीषा कुमारी व पुत्र आदित्य कुमार के लापता होने की शिकायत की है. दिए आवेदन में पिडित ने बताया कि उसकी पत्नी नौ अगस्त को बड़ी बहन के घर कायस्थ टोला वार्ड 29/30 गयी थी. दस दिन बाद वह गांव के ही आटो चालक भोले शंकर उर्फ छोटू पिता स्व बबलू वर्मा पटौरी थाना बिहरा निवासी के साथ पुत्र को लेकर फरार हो गयी. मामले में सदर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel