सहरसा. मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मंगलवार को खेल पदाधिकारी ने खिलाड़ियों को राजगीर के लिए झंडी दिखाकर विदा किया. प्रतियोगिता को लेकर सोमवार को पटेल मैदान में चयन प्रतियोगिता आयोजित किया गया था. जिसमें मनोहर उच्च विद्यालय के विजेता खिलाड़ी को प्रतियोगिता के लिए भेजा गया. जानकारी देते हॉकी एसोसिएशन जिलाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने कहा कि प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी ओबैदुर रहमान, मो. अस अदुल्लाह, अंगद कुमार, सोनू कुमार, गोलू कुमार, कृष कुमार, मंसूर आलम, अंशु कुमार, मो आफताब आलम, सत्यम कुमार, रामकृष्ण कुमार, कुश कुमार, सूरज कुमार, सानुर रहमान, अभिषेक कुमार, सचिन कुमार, सुमित कुमार, प्रहलाद कुमार के साथ टीम कोच राजू कुमार, टीम प्रभारी प्रमोद कुमार झा को भेजा गया है. हॉकी एसोसिएशन के एमएलसी डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ रेणु सिंह, कोषाध्यक्ष गोपाल चौधरी, कुमार जी, डॉ शशी शेखर सम्राट, राष्ट्रीय खिलाड़ी रश्मि सोरेन, श्वेत मिश्रा, नीतीश कुमार, रोशन सिंह धोनी सहित अन्य ने राज्य स्तर पर टीम जीतने को लेकर शुभकामना के साथ विदा किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि हॉकी खेल के एक सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सात नवंबर को पटेल मैदान में हॉकी मैच का आयोजन किया जायेगा. उस दिन जिले के उच्च व मध्य विद्यालय के कम से कम 50 स्कूलों के छात्र-छात्राओं को इस खेल से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा. जिससे इस राष्ट्रीय खेल के प्रति छात्र छात्रों में जागरूकता आ सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

