10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झमाझम बारिश से सभी सड़कों की स्थिति दयनीय

अंचल क्षेत्र सहित नगर पंचायत क्षेत्र के मनौरी, सोनवर्षा, सोहा विभिन्न वार्डों में झमाझम बारिश से तमाम सड़कों की स्थिति दयनीय हो गयी है.

अस्त-व्यस्त हो गया है जन-जीवन

सोनवर्षा राज. अंचल क्षेत्र सहित नगर पंचायत क्षेत्र के मनौरी, सोनवर्षा, सोहा विभिन्न वार्डों में झमाझम बारिश से तमाम सड़कों की स्थिति दयनीय हो गयी है. हालांकि यह बारिश ग्रामीण क्षेत्रों में धान की फसल के लिए वरदान साबित हुई है. लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर पानी जमा है, लेकिन इसके बावजूद अंचल प्रशासन और नगर पंचायत के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. जिससे आमजनों को काफी परेशानी होती है. वहीं एनएच 107, जो सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल जैसे बड़े क्षेत्रों को जोड़ती है, लिंक सड़क की स्थिति बदतर है. झमाझम बारिश में मनौरी गांव से मनौरी चौक स्थित पुल तक का लिंक रोड दलदल में बदल गया है. स्थिति इतनी खराब है कि इस मार्ग से आमजनों को पैदल चलना भी मुश्किल है. वहीं दूसरी ओर मुख्य रूप से बारिश से हटिया जाने वाली सड़क, बालू टोला, शिवाजी नगर, रानी सती रोड, थाना रोड, दुअनियां गांव स्थित सड़क, देहद रोड सोहा गांव सहित सोनवर्षा सीएचसी जाने वाली कच्ची सड़क की स्थिति दयनीय है. जिससे आमजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोहा गांव जाने वाली सड़क पर एक से दो फीट पानी जमा है. नगर पंचायत के सभी वार्डों की कमोबेश यही स्थिति है. सड़क कीचड़ से भरी है, जगह-जगह जल जमाव हो गया है, जिसमें खासकर छोटे छोटे बच्चों को स्कूल जाने और आमजनों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सोनवर्षाराज में नगर पंचायत कार्यालय जाने वाली सड़क एवं साप्ताहिक बाजार हटिया अवस्थित है, वहां सैकड़ों लोगों को आना-जाना लगा रहता है. हास्यास्पद बात यह है कि नगर पंचायत के द्वारा जल निकासी के नाला और सड़कों की स्थिति दयनीय है, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. जिससे आमजनों में काफी आक्रोश है. इस बाबत सोनवर्षा नगर पंचायत के अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि जलजमाव वाले क्षेत्र में विद्युत चालित मोटर पंप से पानी निकाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel