10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

14 सप्ताह में 14 पंचायत में सीओ खुद लगायेंगी जनता दरबार

14 सप्ताह में 14 पंचायत में सीओ खुद लगायेंगी जनता दरबार

दाखिल-खारिज, परिमार्जन सहित अन्य भूमि संबंधित समस्या का ऑन स्पॉट निपटारा कहा, अंचल कार्यालय में किसान-जमींदार स्वयं आकर हमसे मिलें, निशुल्क म्यूटेशन के लिए भी होगा आवेदन मंगलवार को खड़का-तेलवा पंचायत में जमीन संबंधित कार्यों के निपटारा के लिए करेंगी पैदल जागरूकता अभियान. नवहट्टा. अंचल अधिकारी मोनी बहन इन दिनों राजस्व संबंधित कार्यों के निपटारा को लेकर बड़ा ही सुर्खी में हैं. पंचायत स्तर पर गांव-गांव घूमकर किस जमींदार के पास क्या समस्या है, मिलकर उनकी समस्या को जान रही हैं एवं निपटारे की कोशिश कर रही हैं. जिससे दलाल व बिचौलियों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी हैं. अंचल अधिकारी मोनी बहन ने बताया कि सोमवार, बुधवार, शुक्रवार 3 दिन अंचल कार्यालय में हम बीएलई के साथ बैठेंगे. जिन जमींदारों के म्यूटेशन, दाखिल-खारिज, परिमार्जन, नामांतरण, लगान संबंधित किसी भी तरह की समस्या है, वह स्वयं आकर हमसे मिलें, किसी भी बिचौलिया या व्यक्ति से नहीं मिलें. हम उनका अपने स्तर से करवाएंगे. दाखिल-खारिज सहित अन्य कार्य के लिए आवेदन भी करवाएंगी. निशुल्क कार्य भी करवाएंगी. बहुत ऐसे किसान हैं जिन्हें जानकारी के अभाव में ऑनलाइन के नाम पर दुकानदार भी अधिक पैसे वसूल लेते हैं, उन लोगों का आवेदन भी निशुल्क करवाएंगी. उनके भूमि का दाखिल-खारिज, परिमार्जन सहित सभी कार्य करवाएंगी. वहीं लगातार सप्ताह में एक दिन एक पंचायत, इसी तरह प्रखंड के 14 पंचायत में 14 दिन हम स्वयं अपने राजस्व-कर्मचारी, डाटा-ऑपरेटर के साथ पंचायत सरकार भवन पर बैठकर लोगों की भूमि संबंधित समस्याओं का निपटारा करेंगी. अब लोगों को भी मौका है कि वह बढ़-चढ़कर अपनी भूमि संबंधित कार्यों की जिम्मेदारी लेकर हमसे मिलें. हमें अपना कार्य करने का मौका दें ताकि अंचल क्षेत्र के जमींदारों को जमीन का कागजात सही हो पाये. अंचल क्षेत्र में किसी तरह का भूमि-संबंधित विवाद उत्पन्न न हो. मंगलवार को पैदल-यात्रा निकाल, हम अपने कर्मियों संग खड़का-तेलवा पंचायत के जमींदार-किसानों से मिलकर जमीन संबंधित कार्यों के लिए जागरूकता अभियान चलायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel