20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गायब बच्चे का शव दूसरे दिन पेड़ पर फंदे से लटका मिला, सनसनी

गायब बच्चे का शव दूसरे दिन पेड़ पर फंदे से लटका मिला, सनसनी

हत्या कर फंदे से लटकाने की आशंका कहरा. बनगांव नगर पंचायत के वार्ड नंबर 18 निवासी दौलत मुखिया का 12 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार का शव बगीचे में एक आम पेड़ पर गमछे से लटके पाये जाने से टोले में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने पर बनगांव थाना पुलिस सहित डीएसपी आलोक कुमार ने भी घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते घटना की तहकीकात शुरू कर दी. मृतक के परिजनों ने बताया कि सुधांशु शनिवार दोपहर बाद से ही घर से गायब था. देर शाम तक घर नहीं आने पर उसकी खोज की गयी, लेकिन कोई पता नहीं चल सका. रविवार दोपहर जानकारी मिली कि नवनिर्मित मनोर-महिषी मुख्य सड़क के महवा के समीप सड़क किनारे बगल के एक सुनसान बगीचे में एक पेड़ में गर्दन में बंधे एक गमछे से मृत लटका पड़ा है. परिजनों सहित स्थानीय लोगों को आशंका है कि किसी दुश्मनी को लेकर सुधांशु की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए सुधांशु के शव के गर्दन में गमछा बांध एक पेड़ से लटका दिया गया होगा. घटना के बाद परिजनों सहित ग्रामीणों मे गहरा शोक रविवार को 12 वर्षीय सुधांशु कुमार का शव एक पेड़ से फंदे से लटके पाये जाने के बाद मृतक के पिता दौलत मुखिया और माता देवकी देवी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. दो भाईयों में सबसे छोटा सुधांशु परिवार में सबसे दुलारा था. जिसके कारण इस घटना को लेकर परिजन सहित ग्रामीणों मे गहरा शोक है. वहीं परिजनों सहित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों से घटना का जल्द से जल्द उद्भेदन कर घटना मे शामिल लोगों की शिनाख्त कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel