मुख्य सचिव ने स्वच्छ बिहार पोर्टल का किया शुभांरभ सहरसा मुख्य सचिव बिहार सरकार द्वारा मंगलवार को स्वच्छ बिहार पोर्टल का शुभांरभ किया गया. इस पोर्टल के माध्यम से जिला के सभी प्रशासनिक कार्यालयों में स्वच्छता मानकों की निगरानी एवं मूल्यांकन करना है. मुख्य सचिव ने बताया कि यह बिहार सरकार की एक दूरदर्शी पहल है. जो डिजिटल तकनीक के माध्यम से एक साफ, जवाबदेह एवं पारदर्शी प्रशासन की नींव रखती है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि इसमें सिर्फ स्वच्छता ही मात्र नहीं है. बल्कि गवर्नेस पर भी जोर दिया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से जिला के सभी प्रशासनिक कार्यालयों में स्क्रैप डिस्पोजल की भी मॉनिटरिंग होगी. मुख्य सचिव ने इस पोर्टल के रखरखाव के लिए एक-एक नोडल ऑफिसर तैनात करने का निर्देश दिया. इस में तीन बेहतर प्रदर्शन करने वाले कार्यालय को सम्मानित करने का भी निर्देश दिया. बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की इस पहल का उद्देश्य कार्यालयों के आधुनिकीकरण के साथ सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है. इसके माध्यम से जिला के सभी प्रशासनिक कार्यालयों में साफ-सफाई से लेकर फाइलों के समुचित तरीके से निपटारे का भी लेखा-जोखा रखा जाएगा. यह पोर्टल अधिकारियों को नियमित स्वच्छता रिपोर्ट अपलोड करने, निरीक्षण करने एवं जरूरत के अनुसार सुधारात्मक कदम उठाने का मंच प्रदान करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

