सोनवर्षाराज. विधानसभा चुनाव को लेकर 358 बूथों पर होने वाले मतदान को लेकर तमाम प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम कर लिए हैं. जिसके लिए क्षेत्र को 39 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. प्रत्येक सेक्टर में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. जो मतदान के दौरान लगातार गश्ती कर स्थिति पर नजर रखेंगे. इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गयी है. सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए कई मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. विधानसभा चुनाव में तीन लाख एक लाख 868 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें एक लाख 58 हजार 373 पुरुष, एक लाख 43 हजार 494 महिला मतदाता व एक तृतीय लिंग मतदाता शामिल है. विधानसभा क्षेत्र के सोनवर्षाराज प्रखंड में कुल 183 मतदान केंद्रों पर कुल एक लाख 57 हजार 608 मतदाताओं में 82 हजार 289 पुरुष व 75 हजार 319 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बनमा ईटहरी प्रखंड क्षेत्र के 70 मतदान केंद्रों पर कुल 55 हजार 504 मतदाताओं में 29 हजार 587 पुरुष व 25 हजार 926 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जबकि पतरघट के कुल 105 मतदान केंद्रों पर कुल 88 हजार 756 मतदाताओं में 46 हजार 506 पुरुष, 42 हजार 249 महिला मतदाता व एक तृतीय लिंग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान निर्धारित समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

