21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंबे दिनों से फरार आरोपी गिरफ्तार

लंबे दिनों से फरार आरोपी गिरफ्तार

सौरबाजार . बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के खजूरी पंचायत के बनचोलहा भगवानपुर में से पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है. गिरफ्तार आरोपी भूमि यादव के पुत्र पप्पू कुमार ने बताया जाता है. इस आशय की जानकारी थानाध्यक्ष अमित रंजन ने दी है. दुकान से नगद चोरी करते युवक पकड़ाया सौरबाजार . थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर चौक पर शनिवार को एक किराना दुकान से नगद रुपये चोरी करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार एक युवक दिनदहाड़े दुकान में घुसकर कैश काउंटर से पैसे चोरी कर रहा था. इसी दौरान दुकानदार की नज़र उस पर पड़ गई और उसने मौके पर ही युवक को पकड़ लिया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजेश कुमार, पिता जयकुमार राम, रामनगर परशाही, घेलाढ, जिला मधेपुरा बताया है. स्थानीय लोगों की मदद से दुकानदार ने आरोपी को पकड़कर डायल 112 पुलिस टीम के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. दुष्कर्म का आरोप लगा अधेड़ को रस्सी से बांध कर पीटा, वीडियो वायरल सोनवर्षाराज . अंचल क्षेत्र के विराटपुर पंचायत का एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दुष्कर्म का आरोप लगा एक अधेड़ को ग्रामीणों की भीड़ द्वारा रस्सी से बांध कर जमीन पर बैठा कर मारपीट की जा रही है. वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वायरल वीडियो की जो जानकारी सामने आयी है, उसके अनुसार विराटपुर पंचायत के निवासी 55 वर्षीय अधेड चंदन शर्मा एक मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग लड़की के साथ अनैतिक कर्म करते रंगे हाथ पकड़ा गया. उसके बाद लोगों ने आरोपी अधेड़ को रस्सी से बांध कर उसके साथ मारपीट की. बाद में ग्रामीणों द्वारा आपसी पंचायत में उसे 11 हजार रुपयों का आर्थिक दंड देकर मामला रफा-दफा कर दिया गया. घटना के बाबत कोई ग्रामीण कुछ भी बोलने में परहेज कर रहे है. वहीं सोनवर्षा थाना अध्यक्ष संजय सत्यार्थी ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है, जांच कर कार्रवाई की जायेगी. गोली कांड में एक दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस सत्तरकटैया . बिहरा व सदर थाना क्षेत्र में गत दिनों हुई गोली कांड मामले में पुलिस ने थाना क्षेत्र से लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि सभी से पूछताछ की जा रही है. एक वारंटी गिरफ्तार सत्तरकटैया. बिहरा पुलिस ने थाना क्षेत्र से एक वारंटी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि बेला बगरौली निवासी दुखी मंडल को गिरफ्तार किया है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया. सड़क दुर्घटना में एक जख्मी सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के सहरसा–सुपौल मुख्यमार्ग पर बेला बगरौली के पास शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे पंचगछिया पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सहरसा अस्पताल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel