सहरसा. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुदूस अंसारी की अदालत ने आर्म्स एक्ट के मामले में एक आरोपी को दोषी पाकर 3 वर्ष कारावास एवं 10 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई है. चिरैया थाना अंतर्गत कबीरा ग्राम निवासी आरोपी संतोष कुमार को अदालत ने आर्म्स एक्ट में 3 वर्ष कारावास व 5 हजार का अर्थदंड लगाया है तथा धारा 26 में 3 वर्ष कारावास एवं 5 हजार का अर्थदंड लगाते हुए कहा है सभी सजाएं साथ साथ चलेंगी. मामले की सुनवाई में अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी कुलेंद्र कुमार ने मामले के सूचक चिरैया थाना अध्यक्ष कांस्टेबल सार्जेंट मेजर एवं अनुसंधान कर्ता की गवाही से घटना की पुष्टि सभी संदेहों से परे साबित करने में सफल होने के बाद समाज में शांति बहाल होने तथा न्यायालय के न्याय से अपराधियों का मनोबल कम होने के लिए अधिकतम सजा देने की अपील करते हुए महज एक वर्ष दो माह में त्वरित फैसला में सहयोग किया. यह घटना वर्ष 24 के 29 जुलाई की है. जब चिरैया थाना अध्यक्ष कर्मवीर सिंह को गुप्त सूचना मिली कि रैठी स्कूल के पास पुल पर एक अपराधी हथियार लेकर मौजूद है. टीम के साथ पहुंचने पर भागते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और तलाशी लेने के बाद उसके पास एक कट्टा मिला. थाना अध्यक्ष ने आरोपी को गिरफ्तार कर चिरैया थाना में मामला दर्ज किया यौन शोषण का विरोध करने पर पूरे परिवार के साथ की मारपीट सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के कोरलाही वार्ड नंबर 39/44 निवासी ने पत्नी के साथ यौन शोषण का विरोध करने पर पूरे परिवार के साथ मारपीट करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वह काम के सिलसिले में घर से बाहर रांची (हटिया) में रहकर अपने परिवार के भरण पोषण के लिए वहां मजदूरी करते हैं. पिछले महीने जब वह छुट्टी लेकर घर आये तो उनकी पत्नी ने बताया कि घर के बगल का ही एक व्यक्ति अपनी भाभी के साथ मिलकर जबरदस्ती उसके साथ नाजायज संबंध बनाकर अश्लील वीडियो बना लिया. उसके बाद बराबर उसके साथ ब्लैकमेल करने लगा. जिसको लेकर पीड़ित चार दिन पूर्व शुक्रवार की शाम महिला थाना में आवेदन दिया. आवेदन देने के बाद जब पीड़ित अपनी पत्नी के साथ घर पहुंचे तो उक्त व्यक्ति ने अपने भाई के साथ मिलकर घर में घुस गया और उनकी पत्नी और छोटे बच्चे को लाठी व रॉड से पीटना शुरू कर दिया. जिससे उनकी पत्नी के सिर में गंभीर चोट लगी. वहीं उनलोगों ने उनके चेहरे पर रॉड से प्रहार किया. जिससे वे लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हो-हल्ला होने पर आसपास के लोगों को आता देख उक्त लोग वहां से भाग गये. साथ ही जाते जाते उनलोगों ने धमकी दी कि अगर केस मुकदमा किया तो पूरे परिवार को जान से मरवा देंगे. वहीं सभी घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. ……………………………………………………………………………………. हथियार का भय दिखाकर रुपए और मोबाइल लूटे सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के रूपनगरा वार्ड नंबर 45 निवासी स्व. मो अब्बास के पुत्र मो मेराज आलम ने देर रात एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात हथियारबंद अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर रुपए और मोबाइल लूट लेने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वे देर रात मीर टोला से अपनी बाइक पर घर जा रहे थे. जैसे ही वे नारायणी मेडिकल कॉलेज के निकट फोर लाइन की सड़क पर पहुंचे तभी पीछे से एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवक उनकी बाइक में जोरदार ठोकर मारा. जिससे वे सड़क पर गिर पड़े. जिसके बाद उनके ऊपर हथियार का भय दिखाकर उनके पॉकेट में रखा 5 हजार नगद रुपया और मोबाइल छीनकर भेड़घरी गांव की ओर फरार हो गये. इस दौरान उनके पास से मदरसे की चाबी भी लेकर चले गये. आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. …………………………………………………………………………………… बिजली चोरी करते 13 लोग धराये, एक लाख 75 हजार 355 का लगा जुर्माना सलखुआ . विद्युत प्रशाखा सलखुआ व अलानी द्वारा प्रखंड क्षेत्र के गोरदह पंचायत के कबैया सादा टोला गांव एवं बहुअरबा मुसहरी में छापेमारी की गयी. छापेमारी में एक गांव से 10 लोगों को व बहुअरबा गांव से तीन लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया. पकड़े गये लोगों पर विभाग ने एक लाख 75 हजार से अधिक का जुर्माना लगाते हुए सलखुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. छापेमारी दल के नेतृत्व कर रहे विद्युत प्रशाखा सलखुआ के कनीय विद्युत अभियंता राजीव कुमार सिंह व विद्युत प्रशाखा अलानी के जेई रितेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सिमरी बख्तियारपुर के द्वारा गठित छापेमारी दल शुक्रवार को विद्युत प्रशाखा सलखुआ के कबैया में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पकड़े गये सुभाष चौधरी पिता आनंदी चौधरी पर 16 हजार 860 रुपया, कार्तिक चौधरी पिता रामप्रवेश चौधरी पर 7 हजार 148 रुपया, छतरी सादा पिता भूटन सादा पर 15 हजार 840 रुपए, पार्वती देवी पति सीटू सादा पर 5 हजार 953 रुपया, अनीता देवी पति रतन सादा पर 8 हजार 19 रुपया, कोनो सादा पिता कन कटा सादा पर 26 हजार 246 रुपए, पुलकित सादा पिता सरयुग सादा पर 8 हजार 699 रुपया, सुंदर सादा पिता नुनु लाल सादा पर 19 हजार 803 रुपया, पांचों सादा पिता नुनु लाल सादा पर 27 हजार 826 रुपया, बुधनी देवी पति बुधन सादा पर 10 हजार 984 रुपया जुर्माना लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वही विद्युत प्रशाखा अलानी के जेई रितेश कुमार ने छापेमारी दल के साथ शनिवार को बहुअरबा गांव में तीन लोगों को बिजली चोरी करते रंगे हांथ पकड़ा. जिसमें उटेसरा पंचायत के वार्ड 09 बहुअरबा मुसहरी में बिनोद सादा पिता कादरी सादा पर 11 हजार 901रुपए, किरात सादा पिता निर्धन सादा पर 12 हजार 648 रुपए एवं राजधान सादा पिता दिनेश सदा पर 10 हजार 527 रुपए का जुर्माना लगाते रिपोर्ट दर्ज करवायी है. थानाध्यक्ष संजना कुमारी ने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सलखुआ एवं अलानी के कनीय अभियंता द्वारा दिये गये आवेदन पर 13 लोगों पर बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. बता दें कि बिजली की चोरी रोकने के लिए विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है. छापेमारी कर जुर्माना लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

