जिला आईकॉन के साथ अधिकारियों ने की पदयात्रा सहरसा. विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में आयोजित विशेष कैंप के लिए गुरुवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत पदयात्रा किया गया. जिला स्वीप आईकॉन सह अभिनेता पंकज झा, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर व नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह निदेशक डीआरडीए वैभव कुमार सहित बड़ी संख्या में आम जनमानस ने पदयात्रा निकालकर लोगों को जागरूक किया. लोगों को बताया गया कि जिस मतदाता का नाम मतदाता सूची में किसी कारण बस दर्ज नहीं हो पाया है वैसे मतदाता अपना दस्तावेज के साथ फॉर्म छह भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं. जिस मतदाता के नाम, पता या अन्य जानकारी में सुधार या स्थानांतरण चाहते हैं वे फॉर्म आठ भरकर विशेष कैंप में कर सकते हैं. पदयात्रा अनुमंडल कार्यालय से निकलकर प्रखंड कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय में लगे विशेष कैंप में अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर एवं जिला स्वीप आईकॉन पंकज झा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर व नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह निदेशक डीआरडीए ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. साथ ही आगामी विधानसभा आम निर्वाचन में सभी मतदाताओं की मतदान प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोगों से अपील की. आईकॉन पंकज झा ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का वह महापर्व है, जिसमें सभी मतदाता समान रूप से अपने मत का प्रयोग करते हैं. देश को आगे बढ़ाने के लिए आपका एक मत बहुत ही अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि आपका मतदाता बनना आपकी सबसे बड़ी ताकत है. आप अपने एकमत को पहचानें व इसका सही ढंग से उपयोग करें. मौके पर जिला स्वीप के अभिषेक, किशोर कुमार झा, अमित कुमार, प्रणव प्रेम, विकास भारती, आशीष रंजन सहित आम नागरिक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

