दिसंबर के अंतिम सप्ताह से सर्वे होगा शुरू सिमरी बख्तियारपुर. स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के लिए इस साल दिसंबर के अंतिम सप्ताह से सर्वे शुरू होने जा रही है. सर्वे चार चरणों में होती है. पहले दो चरणों में फोनकर नागरिकों का फीडबैक लिया जाता है. तीसरे चरण में डेस्कटॉप असेसमेंट का काम किया जायेगा. जबकि चौथे चरण में ऑन फील्ड असेसमेंट का काम किया जायेगा. इसके तहत केंद्र मंत्रालय की ओर से चयनित सर्वे टीम फील्ड विजिट कर मार्किंग करेंगे. इस साल स्वच्छता रैकिंग में बेहतर प्रदर्शन के लिए घरों से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग कर डोर-टू-डोर कलेक्शन वाहन को देने के लिए चुनौती रहेगी. पिछले सर्वे में इसमें अधिक मार्क्स कटे थे. वहीं सफाई व्यवस्था को प्रभावी और टिकाऊ बनाने के लिए डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के साथ सूखे और गीले कचरे का पृथक्करण, कंपोस्टिंग यूनिट्स की स्थापना और वॉशरूम मैनेजमेंट सिस्टम को मजबूत करने जैसे महत्वपूर्ण पहल शामिल रहेंगे. पेंटिंग तो हुई, लेकिन कूड़ा जस का तस बात करे सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद की तो यहां नगर के मुख्य कार्यालय से लेकर विभिन्न सार्वजनिक स्थलों तक बीते दिनों दीवारों पर स्वच्छता संदेशों वाली पेंटिंग करायी गई है. लेकिन जमीनी हकीकत इससे उलट है. शहर के कई इलाकों में कूड़े का अंबार साफ दिख रहा है, जो दीवारों के संदेशों को खोखला साबित कर रहा है. सफाई कर्मियों की नियमित उपस्थिति और निगरानी तंत्र की कमी उजागर हो रही है. मुख्य बाजार में सार्वजनिक शौचालय का अभाव स्वच्छता मानकों में सार्वजनिक शौचालयों की उपलब्धता और उनकी साफ-सफाई भी महत्वपूर्ण पैरामीटर है, लेकिन सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद इस बिंदु पर भी पीछे दिखाई दे रहा है. मुख्य बाजार क्षेत्र में एक भी सार्वजनिक शौचालय उपलब्ध नहीं है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ खरीदारी करने आने वाले ग्रामीणों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक वास्तविक सफाई व्यवस्था धरातल पर मजबूत नहीं होगी, सिर्फ पेंटिंग और प्रचार से रैंकिंग में सुधार की उम्मीद करना मुश्किल है. इधर नगर परिषद प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि आने वाले दिनों में कचरा संग्रहण सिस्टम को मजबूत करने, कंपोस्टिंग यूनिट्स को सक्रिय करने और शौचालय की संख्या बढ़ाने के लिए कदम उठाए जाएंगे, ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

