मध्य विद्यालय कचरा में शिक्षकों की लापरवाही से हुई घटना सौरबाजार. सरकारी विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार पूरी तरह प्रयासरत है, लेकिन कुछ शिक्षकों की लापारवाही की वजह से व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है. ऐसे शिक्षकों और प्रधानाध्यापक पर विभाग को कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है. शनिवार को सौरबाजार थाना क्षेत्र के कढ़ैया पंचायत स्थित मध्य विद्यालय कचरा में शिक्षकों और प्रधानाध्यापक की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां विद्यालय संचालन के समय विद्यालय में हीं एक छात्र को दूसरे छात्रों द्वारा पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. घटना के समय वर्ग कक्ष में कोई शिक्षक मौजूद नहीं थे, बच्चों के अनुसार उस समय सभी शिक्षक और प्रधानाध्यापक कार्यालय वाले कमरे में बैठकर गप्पे लड़ा रहे थे. जख्मी छात्र की पहचान कढ़ैया वार्ड नंबर 8 निवासी किशोर यादव के पुत्र बादल कुमार के रूप में हुई है. वह तीसरी कक्षा का छात्र है. जख्मी छात्र के अनुसार वह कक्षा के अन्य छात्रों को खेलने से मना किया था. जिसके बाद अन्य छात्रों द्वारा उनकी जमकर पिटाई कर दी गयी जिससे उनका एक आंख पूरी तरह जख्मी हो गया है. घटना के बाद भी कोई शिक्षक या प्रधानाध्यापक वहां नहीं आये. जिसके बाद जख्मी बच्चा रोते बिलखते अपने घर पहुंचा व परिजनों को जानकारी दी परिजन उसे इलाज के लिए ले गये. मालूम हो कि यह विद्यालय पूर्व से ही विवादित रहा है और यहां के शिक्षक लापरवाह हैं, इससे पूर्व भी इस विद्यालय के एक शिक्षकों द्वारा बच्चों से रजनीगंधा का पाउच मंगवाया गया था. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद उन शिक्षकों पर कार्रवाई हुई थी. उसके कुछ दिन बाद हीं गांव के एक मनचले युवक द्वारा इस विद्यालय में घुसकर एक छात्रा के साथ छेड़खानी की गयी थी. जिसके बाद कई दिनों तक ग्रामीणों द्वारा विद्यालय प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन किया था. जिसे शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी और पुलिस के हस्तक्षेप से सुलझाया गया था. ग्रामीणों का आरोप है कि इस विद्यालय के लापरवाह प्रधानाध्यापक और शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई हो और इन लोगों को यहां से हटाकर दूसरे शिक्षकों को यहां लाया जाये. जख्मी बच्चे की मां पूजा ने शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन से ऐसे लापारवाह शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मामले में सौरबाजार के प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र कुमार निराला ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. जांच की जा रही है. दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

