एडीआरएम पहुंचे सहरसा जंक्शन, वाशिंग पीट का किया निरीक्षण सहरसा . रविवार को समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम सनी सिन्हा अचानक निरीक्षण के लिए सहरसा जंक्शन पहुंचे. सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशनों की साफ-सफाई के अलावा वाशिंग पीट का भी निरीक्षण किया. इसके बाद लॉन्ड्री का भी निरीक्षण किया. इस दौरान ट्रेनों में यात्रियों द्वारा बेड रोल की साफ-सफाई को लेकर जो शिकायत आ रही थी, उसको लेकर एजेंसी को बेडरॉल की बेहतर साफ-सफाई के लिए सख्त निर्देश दिया. इसके अलावा एडीआरएम ने रेलवे फाटक संख्या 31 पर लगने वाले जाम की स्थिति का भी निरीक्षण किया और संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ कई दिशा निर्देश भी दिये. निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक सुभाष चंद्र झा और रमेश कुमार सहित कई अन्य अधिकारी भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

