सोनवर्षाराज. शनिवार को पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में एसपी हिमांशु ने सीसीटीएनएस से संबंधित कार्यों व सिरिस्ता की साफ-सफाई व रख-रखाव की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण व सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन और विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखने सहित कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये. ताकि क्षेत्र में शांति व सुरक्षा बनी रहे. इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी व पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों को जनता के साथ मित्रवत व सहयोगीपूर्ण तरीके से पेश आने से संबंधित निर्देश दिया. ताकि आमलोगों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ सके. निरीक्षण के दौरान सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, इंस्पेक्टर सुजाउद्दीन सहित थाने के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. उत्पाद अधिनियम में भेजा जेल महिषी. गुप्त सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार के निर्देश पर क्षेत्र के बलुआहा ग्राम निवासी व अवैध शराब के तस्कर संजय पासी के पुत्र रोहन कुमार पासी को 40 लीटर देसी शराब के संग गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

