पतरघट. पस्तपार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बाइक पर सवार शराब तस्कर को दस लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना अध्यक्ष पस्तपार अरमोद कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह पस्तपार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार शराब तस्कर द्वारा भारी मात्रा में देसी शराब के साथ पस्तपार बाजार की तरफ जा रहा है. उन्होंने बताया कि मिली सूचना के आलोक में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एनएच 106 स्थित पामा मोड़ के समीप पुलिस द्वारा बाइक सवार को रोका तथा तलाशी शुरू कर दी. तलाशी के दौरान पुलिस को हीरो स्पलेंडर बीआर 43 एई 0322 की डिक्की से दस लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने शराब तस्कर की बाइक को जब्त कर शराब तस्कर पामा निवासी ललन विश्वास को गिरफ्तार कर लिया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर के खिलाफ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर गुरुवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

