पतरघट. पस्तपार पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एक बाइक पर सवार शराब तस्कर को 42.5 लीटर देसी चूलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाअध्यक्ष पस्तपार अरमोद कुमार ने बताया कि गुरुवार को उन्हें गुप्त सूचना मिली कि बाइक पर सवार दो शराब तस्कर भारी मात्रा में देसी चूलाई शराब के साथ ग्वालपाड़ा बाजार की तरफ से मुख्य सड़क मार्ग से पस्तपार बाजार की तरफ जा रहा है. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के सहयोग से पस्तपार थाना के सामनें बाइक सवार को रोका तथा तलाशी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस ने बाइक से 42.5 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया तथा गिरफ्तार शराब तस्कर पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड दस के निवासी नीतीश कुमार पिता साहेब यादव को गिरफ्तार कर लिया. जबकि मौके से पुलिस को चकमा देकर दूसरा शराब तस्कर नंदी कुमार पिता अर्जुन यादव फरार होने में कामयाब रहा. थाना अध्यक्ष ने बताया कि फरार तथा गिरफ्तार शराब तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर नीतीश कुमार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. …………………………………………………………………… अधिवक्ता पर ताना कट्टा, छीन कर किया पुलिस के हवाले सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के सराही वार्ड नंबर 6/40 निवासी व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता ने जान से मारने की नियत से कट्टा दिखाने को लेकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. आवेदन में पीड़ित अधिवक्ता मंटून यादव ने बताया कि शुक्रवार को अपने गांव जाने के दौरान ठेंगहा रोड स्थित मो. एहसामूल के टेलर दुकान के पास अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने जान मारने की नियत से कट्टा तान दिया. अपराधियों की मंशा भांप कर मंटून यादव अपराधियों से भिड़ गये व कट्टा छीन लिया. कट्टा छीनने के बाद अपराधी भाग गये. मंटून यादव ने छीना गया कट्टा सदर पुलिस को सौंप दिया है व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को पहचान कर कार्रवाई की मांग की है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. पूर्व राजद प्रत्याशी गौतम कृष्ण के पिता का निधन, शोक की लहर नवहट्टा. महिषी विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी एवं नवहट्टा के पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ गौतम कृष्ण के पिता तथा पूर्व मधेपुरा सदर राजद प्रखंड अध्यक्ष विष्णु देव यादव का गुरुवार को निधन हो गया. उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. विष्णुदेव यादव सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में एक सक्रिय व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते थे. वे हमेशा गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे रहते थे. उनके निधन से राजद परिवार सहित पूरे इलाके को अपूरणीय क्षति हुई है. दुख की इस घड़ी में राजद नेता धनिक लाल मुखिया, भाजपा नेता डॉ विमल कुमार, प्रशांत यादव, पूर्व मुखिया मनोज यादव, मुखिया प्रतिनिधि दिग्विजय उर्फ यादव, रिंटू ठाकुर, ललन प्रसाद यादव, मिथिलेश यादव, प्रणव राघव, जफर छोटू सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उनके पैतृक आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

