9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

22 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

22 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के सुखासन रण खेत से शनिवार को सदर पुलिस द्वारा स्मैक के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया. जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रणखेत के पास बैजनाथ पट्टी वार्ड नंबर 4 निवासी छोटू कुमार उर्फ रणबीर कुमार पिता कारी यादव स्मैक का कारोबार कर रहा है. सदर थाना अध्यक्ष के निर्देश पर सदर थाना में पदस्थापित पुअनि प्रियंका कुमारी ने छोटू को 22 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. दो पक्षों में मारपीट, दो जख्मी सौरबाजार. बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तीरी पंचायत स्थित बराही में शनिवार को रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष के दो लोग जख्मी हो गये. जिसे इलाज के लिए परिजन के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. मिली जानकारी के अनुसार रास्ते को लेकर कुनाल कुमार व सोनू राय के बीच विवाद हो गया. जिसमें लाठी डंडा चलने लगा. जिसमें एक पक्ष के 30 वर्षीय कुनाल कुमार का सिर फूट गया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं बीच बचाव करने गये रघुवीर यादव को भी चोटें आयी है. इस संबंध में बैजनाथपुर थाना अध्यक्ष अमित रंजन ने बताया जानकारी मिली है, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. जमीन विवाद मामले में पांच गिरफ्तार सहरसा. सदर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद मामले में सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में अखिलेश कुमार, सोनू कुमार, मुकेश कुमार, ब्रजेश कुमार और सागर कुमार शामिल हैं. बताया जाता है कि सभी अभियुक्तों पर जमीन विवाद को लेकर मारपीट और तनाव फैलाने का आरोप था. सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel