कहरा. सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के परमिनियां गांव निवासी 40 वर्षीय मजदूर सुनील मिस्त्री की मौत गुरुवार शाम एक सड़क दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान हो गयी. जानकारी मिलने पर सोनबरसा कचहरी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे ले पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. मिली जानकारी के अनुसार सुनील मिस्त्री अन्य दिनों की तरह गुरुवार की देर शाम सुलिंदाबाद से अपने गांव आ रहा था. तभी रास्ते में जिलेबिया गाछ के समीप पीछे से तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने ठोकर मार दी. जिससे सुनील मिस्त्री और बाइक सवार भी बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां सुनील मिस्त्री की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि बाइक चालक बख्तियारपुर निवासी हरिद्वाज कुमार इलाजरत है. सुनील मिस्त्री के आकस्मिक निधन से परिजनों मे शोक की लहर छा गयी. वहीं ग्रामीणों भी शोकाकुल हो गये. सोनवर्षा कचहरी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया है. सड़क दुघर्टना का मामला होने के कारण परिजनों को ट्रैफिक थाना में शिकायत करने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

