सहरसा . श्रीराम महायज्ञ व संगीतमय श्रीराम कथा के भव्य व दिव्य आयोजन को लेकर रविवार को यज्ञ स्थल पूरब बाजार में सनातन श्रीनारायण सेवा संस्थान की बैठक आयोजित की गयी. बैठक सागर कुमार नन्हें की अध्यक्षता व प्रशांत सिंह राजू के संचालन में संपन्न हुई. समिति सदस्य सागर कुमार नन्हें ने कहा कि महायज्ञ की तैयारी जोरों से चल रही है. महायज्ञ का शुभारंभ चैत्र कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि 19 मार्च को सुबह छह बजे भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ होगा. कलश धारण करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जो माता-बहन, मातृ शक्ति कलश धारण करना चाहेंगी, उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन ससमय कराना होगा. कलश रजिस्ट्रेशन के लिए संस्थान सदस्य से संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. वहीं संगीतमय श्रीराम कथा वाचन के लिए देश के सुप्रसिद्ध कथा व्यास आयेंगे. जिनके माध्यम से सभी श्रद्धांलु श्रीराम कथा का रसपान करेंगे व हवन पूजन यज्ञ के लिए कई आचार्य एवं बटुक भी आयेंगे. जिनके द्वारा महायज्ञ संपन्न कराया जायेगा. संचालन कर रहे प्रशांत सिंह राजू ने कहा कि श्रीराम महायज्ञ 19 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा. जिसमें श्रीराम कथा के साथ कई धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा. योग संबंधित कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. बैठक में आयोजन समिति के रोशन सिंह धोनी, विजय गुप्ता, बिटू गुप्ता, सुजीत सान्याल, जिला परिषद प्रतिनिधि रजनीश कुमार, बंटी झा, विनीत सिंह, ईशान सिंह, विवेक झा, अजित सिंह, अनिकेत सिंह, मानस मिश्रा, गोलू सिंह, रिशु सिंह, आशुतोष आनंद, रवि सिंह, राज सिंह चम्पू, कृष्णकांत गुप्ता, गौरव सिंह, मनीष चोपाल, रितु राज सिंह, राहुल कुमार बिट्टू,आशीष झा, रतन दुबे, रिशव झा, विनय कुमार मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है