10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की…

नगर पंचायत स्थित प्ले एंड लर्न स्कूल में बुधवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस माैके पर विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा में पहुंचे.

धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

सोनवर्षाराज. नगर पंचायत स्थित प्ले एंड लर्न स्कूल में बुधवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस माैके पर विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा में पहुंचे. बच्चों ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं में मटकी फोड़, माखन चोरी सहित अन्य गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया. कार्यक्रम में मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजन मुख्य आकर्षण रहा. बच्चों ने टीम बनाकर पारंपरिक अंदाज में ऊंचाई पर लटकी मटकी फोड़कर उत्सव को यादगार बना माखन मिश्री का आनंद लिया. पूरे कार्यक्रम के दौरान हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की के जयकारे गूंजते रहे. विद्यालय के निदेशक अनुज कुमार सोनू ने बताया कि ऐसे आयोजन न केवल बच्चों में उत्साह भरता है. बल्कि उन्हें भारतीय संस्कृति और परंपराओं से भी जोड़ता है. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य चिराग राय, चेतन तमांग, अमर विश्वकर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, इंद्रजीत रविदास, तारकेश्वर छेत्री, मनीष छेत्री, विवेक कुमार, संतोष कुमार, अमित शर्मा, मनीष सिंह, मुनमुन सिंह, संजीव कुमार, छोटी सिंह, पूजा सिंह, मालती राय, इंदिरा थापा, मुराजना बरेली, सरिता सिंह, शालू सिंह, कोमल सिंह, कंचन कुमारी, खुशी सिंह, नेहा परवीन, नुसी परवीन, आरती कुमारी, सपना कुमारी सहित अभिभावक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel