15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सातवीं के छात्र की घर में व्यायाम करते मौत

सातवीं के छात्र की घर में व्यायाम करते मौत

वार्ड संख्या 28 सैनीटाला निवासी कलावती देवी का पौत्र मृतक छात्र सिमरी बख्तियारपुर . नगर परिषद क्षेत्र के सैनीटोला वार्ड संख्या 28 में शुक्रवार सुबह वार्ड पार्षद कलावती देवी के घर कोहराम मच गया. कलावती देवी के 14 वर्षीय पौत्र अंकुश कुमार की मौत घर में व्यायाम करते हुए हो गया. मृतक के पिता उत्तम लाल यादव ने बताया कि अंकुश सुबह अपने घर में व्यायाम कर रहा था. इस दौरान वह घर के छज्जे में लटक कर पुसअप कर रहा था. अचानक कंधे में दर्द की शिकायत करते हुए बेहोश हो गया. आनन-फानन में उसे स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. डाक्टरों द्वारा कुछ मिनटों के इलाज के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर फैलते ही मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया. मृतक की मां संतोषी देवी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अंकुश दो भाइयों में सबसे बड़ा था. वहीं घटना की सूचना मिलने पर सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन, विधायक युसूफ सलाउद्दीन शोकाकुल परिजनों से मिल दुख व्यक्त करते पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया. वहीं इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि जिस वक्त अंकुश को अस्पताल लाया गया, उसकी स्थिति काफी नाजुक थी. कुछ मिनटों के इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. कट्टा के साथ तीन गिरफ्तार कहरा. सोनबरसा कचहरी थाना पुलिस ने शनिवार को वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवकों को छुपा कर ले जा रहे एक कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. सोनबरसा कचहरी थाना प्रभारी अंजली भारती ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सदर थाना क्षेत्र के भेलवा गांव निवासी पुरषोत्तम कुमार, अमित कुमार और विकास कुमार है. जिसपर विधिसम्मत कार्यवाही करते न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel